Best Chai Shop Name Ideas in Hindi – चाय दूकान के लिए नाम आइडियाज

Name Dukan avatar
Best Chai Shop Name Ideas in Hindi – चाय दूकान के लिए नाम आइडियाज

चाय (Chai), जिसका नाम सुनते ही मन में मिठास सी घुल जाती है भारतीयों की पसंदीदा पेय पदार्थ है. चाय के दीवानों की संख्या इतनी अधिक है कि भारत में हर गली नुक्कड़ पर चाय की दूकान आपको अवश्य ही मिल जाएगी. आप भी चाय की दुकान या चाय से जुड़े बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप दिल जितने वाली चाय बनाना जानते हैं तो चाय के बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए आपको अब सिर्फ दो बातों का ध्यान रखना चाहिए, पहला लोकेशन और दूसरा सही नाम.

अब सही लोकेशन ढूढने की जिम्मेदारी तो आपकी है, लेकिन आपकी दुकान के लिए एक सही नाम चुनने में हम आपकी मदद करेंगे Tea Shop Name Ideas in Hindi के इस ब्लॉग के द्वारा. आपने दूकान की लोकेशन सोच ली, पूरी रणनीति तैयार कर ली, सामान तक खरीद लिया लेकिन किस नाम को लेकर आप लोगों तक जायेंगे यह दुविधा सिर्फ आपकी नहीं है. हर व्यवसाय चाहे छोटा हो या बड़ा, इसी समस्या का सामना करता है.

आपकी इसी समस्या के समाधान हेतु इस ब्लॉग में हमने 100 से भी अधिक चाय दुकान नाम आइडियाज जोड़े हैं. ब्लॉग में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी तीनों ही भाषाओँ में आपको Chai Shop Name Ideas दिए गए हैं जोकि पूरी तरह ओरिजिनल और आकर्षक हैं. हमने पूरी कोशिश कि है कि आपको सिर्फ यूनिक नामों के सुझाव ही दिए जाएँ लेकिन अगर आप नाम रजिस्टर करने जा रहे हैं तो एक बार अपनी तरफ से आवश्यक सर्च अवश्य कर लें.

50+ Tea Shop Name Ideas in Hindi

नीचे दी गई तालिका में हमने 50 से भी अधिक चाय दुकान नाम आइडियाज को जोड़ा है, जिनमें से आप कोई भी एक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम आकर्षक और यूनिक हैं इसलिए आप बेझिझक इन नामों के तले ब्रांडिंग कर सकते हैं. हमने पूरी कोशिश की है कि आपको उन्हीं Chay Name Ideas के सुझाव दिए जाएँ जो पहले से रजिस्टर न किए गए हों. लेकिन अगर आप इनमें से किसी भी नाम को लेकर ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो आवश्य सर्च अवश्य कर लें.

Serial NumberTea Shop Name (Hindi)Tea Shop Name (English)
1दिलदार चायDildar Chai
2सावन चायSawan Chai
3दिल गार्डेन टीDil Garden Tea
4चाय चुस्कीChai Chuski
5चाय कुल्हड़Chai Kulhad
6चाय और तुमChai Aur Tum
7चाय आशिकानाChai Aashiqana
8चाय-ए-इश्कChai-e-Ishq
9बनारसिया चायBanarasi Chai
10सफरनामा टी पॉइंटSafarnama Tea Point
11इलाइची टी पॉइंटElaichi Tea Point
12वाओ चायWow Chai
13मस्ताना चायMastana Chai
14दीवाना चायDeewana Chai
15परदेशी चाय पॉइंटPardesi Chai Point
16गजब चायGajab Chai
17चाय और इश्कChai Aur Ishq
18चायत्वChaitva
19चायम पॉइंटChaayum Point
20बैठक चायBaithak Chai
21जमघट टी पॉइंटJamghat Tea Point
22नुक्कड़ चायNukkad Chai
23शहरी चायShahar Chai
24वाह चायWah Chai
25चाय चुगलीChai Chugli
26गपशप चाय पॉइंटGupShup Chai Point
27बेरोजगार चायBerojgar Chai
28नया भारत चायNaya Bharat Chai
29राष्ट्र चायRashtra Chai
30संस्कार चायSanskar Chai
31निर्वाण चाय पॉइंटNirvana Chai Point
32सुकून चाय पॉइंटSukoon Chai Point
33दिलबर चाय पॉइंटDilbar Chai Point
34चाय पर चर्चाChai Par Charcha
35राजनीती और चायRajnititi Aur Chai
36चायशालाChaayashala
37डिज़ाइनर चाय पॉइंटDesigner Chai Point
38सुखद चाय पॉइंटSukhad Chai Point
39चायप्रेमChaayprem
40चाय लवर्सChai Lovers
41कुल्हड़ प्रेमKulhad Prem
42लौंग इलाइचीLaung Elaichi
43चाय ही जीवन है!Chai Hi Jeevan Hai!
44चाय नगरीChai Nagri
45ऑफिसर चायOfficer Chai
46साहित्य और चायSahitya Aur Chai
47दिलरुबा चायDilruba Chai
48देशप्रेम चायDeshprem Chai
49इलाइची प्रेमElaichi Prem
50टॉप टी पॉइंटTop Tea Point
51सफ़र चायSafar Chai
52दर्पण चायDarpan Chai
53चाय ठहरावChai Thahrav
54मुसाफिर चायMusafir Chai

25+ Funny Tea Shop Name Ideas in Hindi

चाय की दूकान का funny Name हर कोई रखना चाहता है, कारण? कारण यही कि नाम आसानी से याद रह जाता है, लोग खुद ही दूकान की तरफ आकर्षित होते हैं, word of mouth मार्केटिग ज्यादा बेहतर ढंग से हो पाती है. ऐसे में आप भी अवश्य ही अपने चाय दूकान का नाम मजाकिया रख सकते हैं.

दूकान का नाम मजाकिया रखने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि नाम किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला नहीं होना चाहिए. आपकी मदद करने के लिए निचे हमने कुछ बेहतरीन Funny Tea Shop Name Ideas in Hindi जोड़ा है जिसमें से आप कोई नाम चुन सकते हैं.

Serial NumberFunny Tea Shop Name (Hindi)(English)
1लंगोटिया चायLangotiya Chai
2बाय चायBye Chai
3पंचायत चायPanchayat Chai
4गोलमाल चायGolmaal Chai
5बधाई चायBadhai Chai
6सुस्वागतम टी पॉइंटSushwagatam Tea Point
7आवारा चाय पॉइंटAwaara Chai Point
8बिल्लिनेयर चायBillionaire Chai
9खतरनाक चायKhatarnak Chai
10बवंडर टी पॉइंटBawandar Tea Point
11झक्कास चायJhakaas Chai
12बॉलीवुड टी पॉइंटBollywood Tea Point
13प्रेमी चायPremi Chai
14गृहस्थी चाय पॉइंटGrihasthi Chai Point
15मोबाइल चायMobile Chai
16वर्क फ्रॉम नुक्कड़ चायWork From Nukkad Chai
17हिचकी चाय पॉइंटHiccup Chai Point
18गलियारा टी पॉइंटGalliara Tea Point
19शरबत चायSharbat Chai
20दूध शक्कर चायDoodh Shakkar Chai
21चवन्नी चायChavanni Chai
22सेकंड वाइफ चायSecond Wife Chai
23विदेशी चायVideshi Chai
24निब्बा निब्बी चाय पॉइंटNibba Nibbi Chai Point
25कत्तई जहर चायKattai Zeher Chai
26चाय चोरChai Chor

25+ Tea Shop Name Ideas in Sanskrit

वर्तमान में अधिकाधिक व्यवसाय चाहे छोटे स्तर के हों या बड़े, नाम संस्कृत में रखना चाहते हैं. संस्कृत में नाम रखना सिर्फ शुभ ही नहीं होता बल्कि ये आसानी से याद रह जाते हैं और ग्राहकों पर अलग ही छाप छोड़ते हैं. साथ ही, संस्कृत भाषा के शब्द गहरे अर्थों वाले होते हैं अर्थात इनके अर्थ काफी बड़े और प्रभावशाली भी होते हैं. इस बात को हम बखूबी समझते हैं और इसलिए ही हमने नीचे दी गई तालिका में 25 से अधिक Tea Shop Name Ideas in Sanskrit को जोड़ा है.

Serial NumberTea Shop Name (Sanskrit)English Name
1बलवंत चाय पॉइंटBalwant Chai Point
2निर्वाण टी कार्नरNirvana Tea Corner
3सिद्धि टी पॉइंटSiddhi Tea Point
4समर्थ टीSamarth Tea
5तेजस चायTejas Chai
6मंगलम टी पॉइंटMangalam Tea Point
7स्वतंत्र चायSwatantra Chai
8प्रकृति टी पॉइंटPrakriti Tea Point
9आत्मन टी कार्नरAtman Tea Corner
10भक्ति चाय हबBhakti Chai Hub
11अद्वैत चाय पॉइंटAdvaita Chai Point
12माया चायMaya Chai
13मोक्ष चायMoksha Chai
14स्वधर्म चायSwadharma Chai
15रिद्धि सिद्धि टीRiddhi Siddhi Tea
16वैरागी चायVairagi Chai
17सनातन चाय पॉइंटSanatan Chai Point
18अरिनंदन चायArinandan Chai
19अग्निवेश टी पॉइंटAgnivesh Tea Point
20चारु चायCharu Chai
21चंचला चायChanchala Chai
22चार्वी चाय पॉइंटCharvi Chai Point
23पद्म चाय कार्नरPadma Chai Corner
24पार्थिव चाय कार्नरParthiv Chai Corner
25लावण्या चायLavanya Chai
26गौरी चाय पॉइंटGauri Chai Point
27प्राण टी कार्नरPran Tea Corner

चाय दूकान का नाम क्या रखें?

चाय दुकान की प्लानिग करना, नाम रखने से कहीं आसान है. कीस भी व्यक्ति, वास्तु, स्थान, व्यवसाय, विचार आदि को एक उपयुक्त नाम देना कठिन होता है, चाय दुकान के साथ भी यही परिस्तिथि है. चाय दूकान का सही नाम अगर आप चुनना चाहते हैं तो आपको मुख्य रूप से 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए.

१. सबसे पहले निर्धारित करें कि आपके ग्राहक कौन होंगे. अगर आपके स्कूल कॉलेज जाने वाले लोग हैं तो आधुनिक या थोडा हटके चाय दुकान का नाम रखना चाहिए जैसे कि “गपशप चाय” या “कुल्हड़ प्रेम” लेकिन अगर वहीँ ग्राहक बड़ी उम्र के लोग हैं तो “मोक्ष चाय” या “मुसाफिर चाय” ज्यादा उपयुक्त नाम होगा.

२. आप ग्राहकों को क्या नया अनुभव देंगे, यह भी सही नाम चुनने में एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. उदाहरण के तौर पर अगर आप चाय को अलग अलग डिजाईन में बनाकर पेश करने वाले हैं तो “डिज़ाइनर चाय” नाम रखें. इसी तरह अगर आप लोगों को चाय के साथ साथ साहित्य की किताबें भी पढने को देते हैं तो “साहित्य और चाय” अधिक उपयुक्त नाम होगा.

३. चाय दूकान का नाम रखते वक़्त यह भी ध्यान रखें कि नाम सोशल मीडिया साइट्स और विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल करने के लिए मौजूद हो, खासकर तब जब आप चाय व्यवसाय को सिर्फ गली नुक्कड़ तक ही सिमित नहीं रखना चाहते बल्कि एक ब्रांड बनाना चाहते हैं. इसके लिए “वैरागी चाय” या “पंचायत चाय” जैसे नाम अधिक उपयुक्त होंगे.

पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page