नया हॉस्पिटल खोल रहे हैं तो रखें ये चुने हुए बेहतरीन नाम

Name Dukan avatar
नया हॉस्पिटल खोल रहे हैं तो रखें ये चुने हुए बेहतरीन नाम

नाइट फ्रैंक के अनुसार, भारत को प्रति 1,000 व्यक्तियों पर 3 बिस्तरों के अनुशंसित अनुपात तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त 2.4 मिलियन (24 लाख) अस्पताल बिस्तरों की आवश्यकता है. इस आंकड़े से आप समझ सकते हैं कि भारत में अस्पतालों की कितनी आवश्यकता है. ऐसे में अगर आप एक हॉस्पिटल खोलने की सोच रहे हैं तो यह भारत के ग्राफ को सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम है. अगर आप हॉस्पिटल खोलने से जुडी सभी प्लानिंग कर चुके हैं लेकिन नाम नहीं सूझ रहा तो Hospital Name Ideas in Hindi का यह ब्लॉग आपकी काफी मदद करेगा.

इस ब्लॉग में हम आपको ढेरों हॉस्पिटल नाम आइडियाज देंगे जिन्हें आप चुन सकते हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सिर्फ यूनिक और आकर्षक नामों की सूचि दी जाए लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि रजिस्ट्रेशन कराने से पहले एक बार ट्रेडमार्क और अन्य आवश्यक search अपनी तरफ से अवश्य कर लें. नीचे दिए सभी हॉस्पिटल नाम आइडियाज हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में होंगे ताकि आप अपनी सहूलियत के आधार पर हॉस्पिटल का नाम रख सकें.

Online Listing Service CTA

डिजिटल दुनिया में अपनी जगह बनाएं! केवल ₹99 में, हम आपके व्यवसाय को 8-10 टॉप प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर करेंगे और गूगल सर्च में दिखने में मदद करेंगे। अभी शुरू करें और अपनी डिजिटल सफलता की कहानी लिखें।

सफलता की ओर बढ़ें

Hospital Name Ideas in Hindi – हिंदी में हॉस्पिटल नाम आइडियाज

सबसे पहले हमने आपके लिए हिंदी में हॉस्पिटल नाम आइडियाज तैयार किया है. नीचे दिए टेबल में हमने ढेरों Hospital Name Ideas Hindi को जोड़ा है जिन्हें आप आवश्यक सर्च करने के बाद रख सकते हैं. भारत में ज्यादातर हॉस्पिटल के नाम हिंदी भाषा में रखे जाते हैं, चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट. हिंदी में हॉस्पिटल का नाम रखने के अपने फायदे होते हैं जैसे लोकल लोग जुडाव महसूस कर पाते हैं, नाम सुनने में आकर्षक लगता है, रजिस्ट्रेशन आसानी से होने की सम्भावना बढ़ जाती है आदि.

Serial No.Hospital Name Ideas in Hindi
1ॐ वेलनेस सेंटर
2अनुस्वार हेल्थ हॉस्पिटल
3अपना हॉस्पिटल
4अमरत्व ज्योति सेंटर
5अर्थ केयर हॉस्पिटल
6अविरल मेडिकल सेंटर
7अश्वत्थामा वेलनेस हॉस्पिटल
8आयुर्ज्ञान चिकिस्ता सेंटर
9आयुष्मान होलिस्टिक हॉस्पिटल
10आशाकिरण हॉस्पिटल
11उड़ान जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल
12ऑल इज वेल हॉस्पिटल
13करूणानिधि अस्पताल
14कौमुदी केयर हॉस्पिटल
15चरणामृत हॉस्पिटल
16चिकित्सा सागर हॉस्पिटल
17जीवनदायक मॉडर्न हॉस्पिटल
18जीवनसाथी केयर हॉस्पिटल
19डिलाइट केयर हॉस्पिटल
20दिव्यशक्ति हॉस्पिटल
21नवदुर्गा केयर हॉस्पिटल
22नवोदय वेलनेस हॉस्पिटल
23पंचामृत हॉस्पिटल
24परम्परा केयर अस्पताल
25परवाह हॉस्पिटल
26पराक्रम केयर हॉस्पिटल
27पवित्र केयर हॉस्पिटल
28पवित्र विमेन हॉस्पिटल
29पारिजात अस्पताल
30प्रतिष्ठा वेलनेस हॉस्पिटल
31प्रभु लीला हॉस्पिटल
32भाग्य विधाता अस्पताल
33मनोकामना बाल अस्पताल
34मुबारक हॉस्पिटल
35वसुधा ट्रामा सेंटर
36शुभलाभ केयर हॉस्पिटल
37श्रेष्ठ केयर हॉस्पिटल
38संगम श्योर हॉस्पिटल
39संपदा हॉस्पिटल
40समग्र सिंक हॉस्पिटल
41समग्र हॉस्पिटल
42सर्वम हॉस्पिटल सेंटर
43सेहत क्रांति अस्पताल
44सौम्य केयर हॉस्पिटल
45स्पंदन नेचर हॉस्पिटल
46हिमकेयर हॉस्पिटल
47हेल्थ सखा प्राइवेट अस्पताल
48हेल्थ सिंक हॉस्पिटल
49होलिस्टिक केयर हॉस्पिटल
50परिवर्तन होल्सिटिक हॉस्पिटल
51उम्मीद जीवन हॉस्पिटल

Hospital Name Ideas in Sanskrit – संस्कृत में हॉस्पिटल नाम आइडियाज

संस्कृत जैसी प्यारी और पवित्र भाषा में अगर आप अपने हॉस्पिटल का नाम रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट आपकी मदद करेगी. खासतौर पर आयुर्वेदिक अस्पतालों के नाम संस्कृत में हों तो व्यक्ति ज्यादा बेहतर ढंग से कनेक्ट कर पाता है. संस्कृत में हॉस्पिटल नाम रखने के कई कारण हैं जैसे कि इस भाषा के शब्दों का अर्थ काफी गहरा होता है, नाम सुनने में कर्णप्रिय लगते हैं और साथ ही ब्रांडिंग आसानी से हो जाती है. उम्मीद है कि आपको नीचे दिए टेबल में मौजूद Hospital Name Ideas पसंद आयेंगे.

Serial No.Hospital Name Ideas
1अद्वैत आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
2अनिर्वेद वेलनेस हॉस्पिटल
3अर्थ हॉस्पिटल
4ऐश्वर्य वेलनेस हॉस्पिटल
5कांति होल्सिटिक हॉस्पिटल
6चैतन्य केयर हॉस्पिटल
7तपस मल्टीस्पेशल हॉस्पिटल
8तेजस वेलनेस हॉस्पिटल
9निर्वाण लाइफ हॉस्पिटल
10परिणीता ट्रामा सेंटर
11बोधि आयुर्वेद हॉस्पिटल
12मंगलम ट्रामा हॉस्पिटल
13मोक्ष मोर्टल हॉस्पिटल
14लीलाधर वेलनेस हॉस्पिटल
15श्रीहरि लीला हॉस्पिटल
16संकल्प सुधा हॉस्पिटल
17संकल्प्वृक्ष हॉस्पिटल
18सच्चिदानंद मल्टीकेयर हॉस्पिटल
19सनातन सेवा हॉस्पिटल
20समर्थ केयर हॉस्पिटल
21समर्पण डिलाइट हॉस्पिटल
22सम्राट सिंक हॉस्पिटल
23सर्वे सन्तु निरामयाः
24सहस्र केयर हॉस्पिटल
25निरोगाश्रम हॉस्पिटल

Hospital Name Ideas in English – इंग्लिश में हॉस्पिटल नाम आइडियाज

खासतौर पर अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल खोलने पर विचार कर रहे हैं और साथ ही हॉस्पिटल शहर में खोलने की सोच रहे हैं तो इंग्लिश हॉस्पिटल नाम रखना चाहिए. हॉस्पिटल का नाम अंग्रेजी में रखने के भी अपने फायदे हैं जैसे वैश्विक पहुँच आसान हो जाती है, इन्टरनेट परपहचान बनाने में दिक्कत नहीं आती, भाषाई रोड़ा नहीं आता आदि. इसलिए हमने आपकी मदद के लिए नीचे दिए टेबल में English Hospital Names जोड़ा है जो आपको अवश्य पसंद आयेंगे.

Serial No.Hospital Name Ideas in English
1All Is Well hospital
2Arogya Ashram Hospital
3Blink Care Hospital
4Ganges General Hospital
5Grand Ground Hospital
6Healing Hands Hospital
7HealSeal Care Hospital
8Health Aurora Centre
9Health Trinity Hospital
10HighTek Vision Health
11Mother Earth Hospital
12Namaste Nursing Home
13Recharge Life Centre
14Reliefy Care Hospital
15Skylight Hospital
16Skyscrapper Health Services
17Supernova Critical Care
18Swift Care Hospital
19True Touch Hospital
20Vital Revival Medical
21WeCare Multi-speciality Hospital
22Wellness Vision Hospital
23Wow Care Centre
24Zeal Heal Hospital
25Zeal Plus Hospital
26Quantum Quality Care

हॉस्पिटल का नाम कैसे चुनें?

बजट, लोकेशन, एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम आदि सबकुछ होते हुए भी हॉस्पिटल का सही नाम चुनने में ढेर सारी दिक्कतें आती हैं. अगर आपने बिना कुछ सोचे-विचारे बिना क़ानूनी कंसल्टेशन के हॉस्पिटल का नाम रख लिया है तो आगे जाकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपने जो नाम चुना है वो पहले से ही रजिस्टर्ड है तो रजिस्ट्रेशन आदि में दिक्कतें हो सकती हैं, क़ानूनी पचड़े में आप पड़ सकते हैं और न जाने क्या क्या. ऐसे में बेहतर है कि बड़ी ही सावधानी से नाम का चुनाव करें:

१. हॉस्पिटल का नाम बोलने में आसान होना चाहिए, साथ ही उसे आसानी से याद रखा जा सके ऐसा नाम चुनें. अगर आप कठिन या लम्बे शब्दों वाले नाम रखेंगे तो लोगों को बोलने और याद रखने दोनों में दिक्कत होगी. इसलिए सुझाव दिया जाता है कि हमेशा छोटा और यादगार नाम रखें जैसे हिमकेयर हॉस्पिटल, अगर उपलब्ध हो.

२. नाम ऐसा होना चाहिए जो हॉस्पिटल के मूल्यों और उद्देश्यों से मेल खाता हो. अगर आप एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोलने की सोच रहे हैं तो हॉस्पिटल का नाम भी आयुर्वेद से मिलता जुलता रहना चाहिए. इसके अलावा आपके हॉस्पिटल का क्या उद्देश्य है, इसका भी ध्यान रखकर ही नाम चुनें.

३. नाम चाहे जो भी हो, वह व्यक्ति के मन में सकारात्मक भाव जगाना चाहिए. ऐसा नाम कदापि न चुनें जिसके सुनने में नकारात्मक भव जगते हों. इसके अलावा, ऐसे नामों को भी चुनने से बचें जिनका गलत अर्थ निकाला जा सकता है. नाम सरल, सहज और सटीक होना चाहिए इसका ध्यान रखें.

Online Listing Service Widget Options

Google पर चमकें, ग्राहकों को आकर्षित करें!

आपका व्यवसाय, चाहे छोटा हो या बड़ा, Google पर टॉप पर दिखना चाहिए! हमारी ₹99 की सेवा से, हम आपको 8-10 प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट करेंगे और आपकी ऑनलाइन उपस्थिति को ऑप्टिमाइज़ करेंगे। इन्टरनेट पर आसानी से खोजे जाएं, अधिक ग्राहक पाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं!

अभी ऑप्टिमाइज़ करें