Best News Channel Name Ideas in Hindi – न्यूज़ चैनल कैसे शुरू करें

Name Dukan avatar
Best News Channel Name Ideas in Hindi – न्यूज़ चैनल कैसे शुरू करें

मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है क्योंकि ये निष्पक्ष और निडर होकर जनता का सच सबके सामने रखते हैं। भारत में हजारों न्यूज चैनल्स और मीडिया अकाउंट एक्टिव हैं जो दिनरात खबरों को जनता के सामने रखते हैं। अगर आप भी लोकतंत्र को बनाए रखने में योगदान देना चाहते हैं तो अभी News Channel Name Ideas in Hindi की सूची से कोई भी नाम चुनकर इस सफर की शुरुआत कीजिए।

विकिपीडिया के अनुसार अगर टीवी न्यूज चैनलों की बात करें तो लगभग 400 न्यूज चैनल्स भारत में एक्टिव हैं। यह संख्या सिर्फ और सिर्फ mainstream media की है, टीवी के समाचार चैनलों की है। लेकिन आज खबर दिखाने का जरिया सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि पॉडकास्ट, यूट्यूब, अखबार आदि कई माध्यम हो गए हैं। अगर आपके अंदर हौंसला है, निष्पक्ष हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की ही मदद से मुफ्त में न्यूज चैनल की शुरुआत यूट्यूब पर भी कर सकते हैं।

हम जानते हैं कि आपके न्यूज चैनल की शुरुआत का माध्यम कुछ भी हो सकता है यानी पॉडकास्ट से लेकर टीवी न्यूज चैनल तक, आपका सपना कुछ भी हो सकता है। इसलिए हमने News Channel Name Ideas के इस ब्लॉग में ऐसे नाम आइडियाज को जोड़ा है जिन्हें आप आसानी से चुन सकते हैं चाहे शुरुआत आपकी कहीं से भी हो।

50+ News Channel Name Ideas in Hindi

भारत में हिंदी न्यूज चैनल्स अच्छे खासे लोकप्रिय हैं, कारण भारत में हिंदी भाषियों की अधिकायक संख्या। इसलिए सबसे पहले आप नीचे हिंदी में न्यूज चैनल के नाम आइडियाज देखेंगे। हमने पूरी कोशिश की है कि इस टेबल में आपको सिर्फ उन्हीं Hindi News Channel Ideas दिए जाएं जिन्हें किसी अन्य ने न रजिस्टर किया हो।

लेकिन हम आपको रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले एक बार खुद से trademark search और अन्य जरूरी सर्च करने की सलाह देते हैं। खासतौर पर अगर आप ऐसा न्यूज चैनल खोलने जा रहे हैं जिसके लिए सरकारी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ती हो तो अवश्य ही ट्रेडमार्क सर्च करके देख लें।

क्रम संख्याचैनल का नाम
1खबरनामा
2सत्यमेव न्यूज़
3राष्ट्रीय जागरण
4इंडियन जागरण
5समाचारनामा
6संघर्ष समाचार
7विधाता न्यूज़
8डिजिटल 24
9समसामयिकी न्यूज़
10प्राइम खबर
11हिन्द खबर
12जनादेश न्यूज़
13लोकतंत्र टीवी
14दर्शन खबर
15दैनिक न्यूज़
16अंतरजाल खबर
17सच्ची खबर
18सृष्टि न्यूज़
19देशहित समाचार
20जागो खबर
21जागते रहो न्यूज़
22अमृतकाल न्यूज़
23राष्ट्रवाद न्यूज़
24लेफ्ट राईट सेंटर न्यूज़
25दर्पण समाचार
26खबरी 24
27पहली खबर
28गुड मोर्निंग न्यूज़
29देशभक्त समाचार
30प्रगति खबर
31संगम न्यूज़
32सत्य दर्शन
33जनमानस टीवी
34वसुंधरा न्यूज़
35संविधान खबर
36विश्वसनीय खबर
37आर्यावर्त न्यूज़
38देश विदेश न्यूज़
39यायावर न्यूज़
40विधाता समाचार
41भारतीय न्यूज़
42आल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
43एंड न्यूज़
44इटीसी न्यूज़
45प्रवाह खबर
46देशांतर खबर
47खबरी न्यूज़
48विश्वासनीय खबर
49ब्रेकिंग समाचार
50आपकी खबर
51जागरण टुडे न्यूज़

50+ News Channel Name Ideas In Hindi For YouTube

भारत में एक टीवी न्यूज चैनल खोलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके लिए आपके पास खूब सारा पैसा, इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान, खुब सारा ज्ञान होना जरूरी है। लेकिन सिर्फ टीवी ही अब खबरें देखने, सुनने, पढ़ने का माध्यम नहीं रह गया है। हाल के सर्वे और अध्ययन तो कम से कम इसी ओर इशारा करते हैं।

KANTAR और IAMAI की रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल प्लेटफॉर्म समाचार और सूचना तक पहुंचने का प्राथमिक स्रोत बन गए हैं, 65% इंटरनेट उपयोगकर्ता समाचार ऐप्स, वेबसाइटों, सोशल मीडिया साइटों और अन्य डिजिटल चैनलों पर निर्भर हैं। ऐसे में आप भी यूट्यूब पर एक न्यूज चैनल खोलकर एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। इसकी शुरुआत कीजिए News Channel Name Ideas In Hindi For YouTube में से एक परफेक्ट नाम चुनने की।

क्रम संख्याचैनल का नाम
1बुलंद आवाज़ खबर
2मुखर न्यूज़
3सत्य सर्वोपरि खबर
4ख़बरों का जंजाल
5मायानगरी खबर
6देश देशांतर
7त्रिनेत्र खबर
8खास खबर
9निडर 24
10देशकाल न्यूज़
11राष्ट्रवाद समाचार
12सच्चा देशभक्त न्यूज़
13जनता लाइव
14चौपाल खबर
15आवाज़ न्यूज़
16घुमंतू खबर
17दूरदृष्टि न्यूज़
18दृष्टि लाइव
19सशक्त समाचार
20सत्यमेव जयते
21आपकी आवाज़
22मसीहा खबर
23देशहित लाइव
24विकासशील न्यूज़
25गाँव चौराहा न्यूज़
26देश ऑनलाइन
27ख़बरों का पोस्टमार्टम
28संविधान की शपध
29आवाज़ उठाओ
30बेबाक बोल न्यूज़
31जागो जनता जागो
32अमृतकाल समाचार
33बेपरवाह सच
34पर्दाफाश
35हक़ से खबरी
36खबरी दीदी
37बॉर्डरलाइन न्यूज़
38लाइट कैमरा खबर
39न्यूज़ वाले
40बेनकाब खबर
41डरो मत न्यूज़
42हिंदुस्तान जगाओ न्यूज़
43ललकार न्यूज़
44खबर क्रांति
45सवाल हक़ से
46एक्सपोज न्यूज़
47सदाबहार लाइव
48सवालिया निशाना
49जमीनी सच
50खबरदार न्यूज़ लाइव
51चौथा स्तम्भ खबर
52देशकाल खबर
53जमीनी संवाददाता
54लोकतंत्र सिपाही
55निष्पक्ष न्यूज़

25+ News Channel Name Ideas In Hindi Funny

हाल के वर्षों में यूट्यूब पर ऐसे कई न्यूज चैनल बनाए गए हैं जो खबरों को अलग ढंग से पेश करते हैं, मजाक की खबरें बनाते हैं या खबरों से जुड़े लोगों पर कटाक्ष करते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऐसे चैनलों की व्यूअरशिप भी लाखों में है। आप भी ऐसे ही एक मजाकिया न्यूज चैनल की शुरुआत कर सकते हैं।

आपकी मदद के लिए ही हमने Funny News Channel Name Ideas को तैयार किया है। बस इनमें से कोई भी एक नाम चुनिए और खबरों को बिल्कुल ही अलग और मजाकिया ढंग से पेश करने के सफर की शुरुआत कीजिए।

क्रम संख्याचैनल का नाम
1खबरों का कोर्ट कचहरी
2फेक फैक्ट्री
3मिलावटी खबर
4बकैती ही बकैती
5लोमड़ न्यूज़
6सब गोलमाल है
7गोलमाल खबर
8सब मोहमाया न्यूज़
9बुडबक न्यूज़
10मादक ख़बरें
11बासी ख़बरें 24
12व्यूज 24
13ठंडी ख़बरें
14गदगद न्यूज़
15हम भारतवासी
16बाईस्कोप न्यूज़
17पत्तलकार
18मस्ताना खबर
19चुलबुली ख़बरें
20गुदगुदी न्यूज़
21न्यूज़फेक आशिक
22अजीबोगरीब न्यूज़
23असत्य लाइव
24खिसियानी बिल्ली
25हमदर्द न्यूज़
26बरनोल खबर
27बेशक बेबुनियाद
28बेबुनियाद समाचार
29LOL समाचार
30बिका हुआ न्यूज़

न्यूज चैनल कैसे बनाएं (How to start a news channel)

अगर आप एक न्यूज चैनल की शुरुआत करना चाहते हैं तो बधाई हो आपको। आप टीवी या किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर आसानी से एक न्यूज चैनल की शुरुआत कर सकते हैं। फिलहाल भारत में न्यूज के प्रचार प्रसार का दो सबसे मुख्य जरिया टेलीविजन और यूट्यूब है। इसलिए हम आपको सिर्फ इन्हीं दो माध्यमों पर न्यूज चैनल कैसे बनाएं की जानकारी देंगे।

टेलीविजन न्यूज चैनल कैसे शुरू करे?

भारत में भले ही टेलीविजन से न्यूज देखने वाली की संख्या में गिरावट देखने को मिली हो लेकिन आने वाले कई दशकों तक टीवी न्यूज चैनलों का बोलबाला रहेगा। इसके अलावा टीवी न्यूज चैनल अन्य किसी भी माध्यमों की तुलना में ज्यादा जवाबदेह होते हैं, फेक न्यूज नहीं फैलाते और साथ ही रेगुलेट भी किए जाते हैं।

ऐसे में आप एक टीवी न्यूज चैनल खोलकर भी देश दुनिया तक जरुरी मुद्दों को पहुंचा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस आइए समझते हैं।

1. सबसे पहले News Channel Name Ideas Hindi में से कोई एक नाम चुन लें ताकि आप Companies Act, 1956 के तहत चैनल का रजिस्ट्रेशन करवा सकें।

2. इसके अलावा भारत में न्यूज चैनल खोलने के लिए कंपनी या आपका नेट वर्थ कम से कम 20 लाख होना ही चाहिए। यह एक जरूरी शर्त है।

3. तीसरा कदम है Ministry of Information and Broadcasting (MIB) के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने की, जिसमें आपको जरूरी सभी दस्तावेज, प्रूफ और साक्ष्य देने पड़ेंगे। इसके लिए satellite bandwidth और uplinking agreement के साथ ही Performance bank guarantee की आवश्यकता पड़ेगी।

4. अब MIB सारे वेरिफिकेशन करेगी और आपके एप्लिकेशन को स्वीकार करने में कुछ समय लेगी। इसमें Home Ministry द्वारा जरूरी वेरिफिकेशन भी शामिल है।

5. तत्पश्चात आपको News and Current Affairs (N&CA) License लेना होगा, जोकि MIB ही देगा, हालांकि यह तभी मिलेगा जब एप्लीकेशन स्वीकार किया जाएगा।

अब बारी है एक बढ़िया लोकेशन पर स्टूडियो सेटअप करने, जरूरी लोगों को हायर करने और कंटेंट प्लान तैयार करके न्यूज चैनल शुरू करने की। इसके लिए आपको मार्केटिंग और कुछ cable and satellite service providers के साथ एग्रीमेंट्स की आवश्यकता भी पड़ेगी।

यूट्यूब न्यूज चैनल कैसे शुरू करें?

भारत सहित पूरी दुनिया में digital news काफी पॉपुलर हो रहा है। दुनिया की एक बड़ी आबादी अब यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मदद से खबरों को देखना पसंद करती है। ऐसे में आप भी यूट्यूब पर एक न्यूज चैनल की शुरुआत कर सकते हैं और लोगों की आवाज बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर न्यूज चैनल कैसे शुरू करें।

1. सबसे पहले ऊपर दिए News Channel Name Ideas YouTube में से कोई एक नाम चुन लें। इसके पश्चात इसी चुने हुए नाम से एक गूगल अकाउंट बनाएं।

2. गूगल अकाउंट बनाने के पश्चात यूट्यूब पर जाएं और नए अकाउंट से लॉगिन करें। इसके बाद Create a Channel की मदद से चैनल को तैयार करें। चैनल का नाम वहीं रखें जो आपने इस ब्लॉग से चुना हो, साथ ही बढ़िया सा लोगो और बैनर लगाना न भूलें।

3. उम्मीद है आपने पहले ही तय कर लिया था कि आपका न्यूज चैनल कैसे खबरों को दिखाएगा, इसी हिसाब से कंटेंट प्लान तैयार करें। खासतौर पर चौपाल, नुक्कड़ बहस और कटाक्ष वाली खबरें ज्यादा पॉपुलर होती हैं।

4. कंटेंट प्लान तैयार करने के पश्चात अगर आवश्यक हो तो स्क्रिप्ट तैयार करें और तुरंत जरूरी शूटिंग शुरू कर दें। जरूरी नहीं कि आप प्रोफेशनल शूटिंग और एडिटिंग करें लेकिन ध्यान रखें कि लोगों को खबरें समझने में आसानी हो।

5. इसके बाद वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करें। वीडियो अपलोड करने से पहले एक बढ़िया आकर्षक Canva की मदद से थंबनेल बनाएं। साथ ही वीडियो को SEO Optimise करना न भूलें। सप्ताह में कम से कम 3 दिन वीडियो जरूर अपलोड करें।

साथ ही हम आपको सलाह देंगे कि Instagram, Facebook और Twitter (X) पर अपने वीडियो क्लिप के शॉर्ट क्लिप को पब्लिश करें। खासकर कि न्यूज वीडियो के इन 30 सेकंड या 1 मिनट के हिस्सों को पब्लिश करें जो इंटरेस्टिंग हों और लोगों का ध्यान आकर्षित करती हों। इसके अलावा हम आपको यह भी सलाह देंगे कि निष्पक्ष रिपोर्टिंग करें, भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें और निष्पक्ष होकर जनता की आवाज बनें।

पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page