Unique Group Name Ideas in Hindi for WhatsApp, Facebook and more

Name Dukan avatar
Unique Group Name Ideas in Hindi for WhatsApp, Facebook and more

WhatsApp, Facebook या Telegram कोई भी प्लेटफार्म है, ग्रुप बनाने का फीचर लगभग अब सभी के पास है. ग्रुप के माध्यम से हम अपने जैसे विचार, आदर्श, कार्य या जीवनशैली जी रहे लोगों के साथ आसानी से कम्यूनिकेट कर पाते हैं. आज के समय तो एंटरटेनमेंट, पढाई और गपशप के लिए सबसे बढ़िया फीचर ग्रुप बनाने का ही है. ऐसे में अगर आप भी किसी भी सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन प्लेटफार्म पर ग्रुप बनाना चाहते हैं तो Group Name Ideas in Hindi का यह ब्लॉग मददगार होगा.

इस ब्लॉग में हम आपको ढेरों ग्रुप नामों के आइडियाज देंगे भले ही आपका बैकग्राउंड कुछ भी हो. यानी आप चाहे एक कामकाजी कर्मचारी हों, छात्र हों या परिवार का एक ऐसा सदस्य जो रोजाना सुबह ग्रुप में गुड मोर्नंग का फूलों वाला मैसेज भेजते हों, सभी की सहूलियत के हिसाब से नाम जोड़े गए हैं. इसके अलावा, हमने हर प्लेटफार्म को ध्यान में रखकर ग्रुप नामों को जोड़ा है. तो चाहे आप फेसबुक पर ग्रुप बनाएं या टेलीग्राम पर, हमारे पास सबके लिए ढेरों नाम आइडियाज मौजूद हैं.

Group name in Hindi

नीचे हमने केटेगरी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ध्यान में रखते हुए ढेरों Group Name in Hindi आपको दिए हैं, आप उनमें से किसी भी नाम का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही, ग्रुप का नाम क्या रखें, सही नाम चुनने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए इसका भी जिक्र हमने किया है.

Funny Group Names in Hindi

तो सबसे पहले बारी आती है Funny Group Names की. अगर आप एक छात्र हैं या परिवार का कोई सदस्य जो ग्रुप का नाम मजाकिया या फनी रखना चाहता है तो नीचे दिए नाम आपको अवश्य पसंद आयेंगे. हमने इन नामों को चुनते समय कोशिश की है कि ये किसी भी तरह से किसी को ठेस पहुँचाने वाले न हों. ताकि आप बेझिझक पसंडिया नाम चुन सकें.

Serial NumberFunny Group Name Ideas
1गोलमाल फैमिली
2परम्परा प्रतिष्ठा अनुशासन
3जिंदगी ना मिले दोबारा
4बेरोजगारों की बैठक
5नर्कद्वार
6गुफ्तगू
7दिल खुराफाती
8कांड वाले दोस्त
9वर्चुअल मयखाना
10मुर्दों का ग्रुप
11बवंडर
12कत्तई ज़हर
13सब गोलमाल है
14मर्द को दर्द होता है
15अजब गजब लोग
16सबसे बड़ा रुपैया
17हाय गर्मी!
18शर्म हया लज्जा
19लानत है
20बकलोल पुर
21सब गोलमाल है
22हेरा फेरी
23कबाड़ी दोस्त
24कुकर्मी
25बातों ही बातों में
26और बताओ!
27लंगोटिया यार
28लफड़ा गैंग
29कर्म करो काण्ड नहीं
30शायरों की बस्ती
31दिल फेक आशिक्स
32दोस्ती हो तो ऐसी
33बेरंग जिन्दगी रंगीन दोस्त
34रूहानी दोस्ती
35प्यार व्यार दोस्त वोस्त
36पिंकी प्रॉमिस
37अमीरजादे
38दोस्त भरोसेवाले
39पढ़े लिखे अनपढ़
40मनवा लागे
41झंडू फ्रेंड्स
42दिलजले आशिक
43किस्से नए पुराने
44बक्लोलियाँ
45हरकतें
46कारवाँ गुजर गया
47लप्पू से दोस्त
48नमकीन जिन्दगी
49LHS = RHS
50मस्ती की बस्ती
51मस्तकों का झुण्ड
52टल्ली ग्रुप
53धर्म कर्म पाप पुण्य

Family Group Name in Hindi

हर परिवार का आज एक WhatsApp Group तो है ही, जिसमें पिताजी या चाचाजी के सुबह-शाम-दिन-रात कभी फूल के कभी भगवान जी के मेस्सेज आते ही रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक फॅमिली ग्रुप बनाने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए नामों को चुन सकते हैं. हमने कोशिश की है कि Family Group Names थोड़े हटके और यूनिक हों, आपको कैसे लगे जरुर बताएं.

Serial NumberFamily Group Name Ideas
1कारवाँ
2बहुमूल्य परिवार
3अपने तो अपने होते हैं
4घर संसार
5आशीर्वाद
6दिल गार्डन गार्डन
7बंधन
8छोटी बड़ी खुशियाँ
9खाते पीते घराने से
10ये मेरी फैमिली
11मेरा छोटा संसार
12पसंदीदा लोग
13अपने
14बड़ा पारिवारिक माहौल है
15फैमिली फंडा
16परिवार हो तो ऐसा
17सगे-सम्बन्धी
18हरदम हमदम
19रॉयल परिवार
20शाही परिवार
21धाकड़ फैमिली
22स्वागतम
23सद्भावना
24प्रभु कृपा फैमिली ग्रुप
25हम दो हमारे दो
26डिअर फैमिली
27मनमाने लोग
28जिंदगी जिंदाबाद
29कभी ख़ुशी कभी गम
30हम आपके हैं कौन
31पवित्र रिश्ता
32स्टार फैमिली
33फिल्मी फैमिली
34फॅमिली टेढ़े-मेढ़े
35हम साथ-साथ हैं
36मुबारक फैमिली
37हैप्पी फैमिलियापा
38हम हैं राही प्यार के
39अपना मकान
40दो दूनी चार
41प्राउड परिवार
42सलाम फैमिली
43अहा फैमिली
44ड्रामेबाज़
45ऑल इज वेल
46घोंसला
47अपना घरौंदा
48सपनों सा सुन्दर
49अजब गज़ब परिवार
50सुख शांति
51फैमिली बिना चैन कहाँ रे

Attitude Group Name Ideas in Hindi

अगर आप अपने ग्रुप का नाम थोडा जोशीला या attitude से भरपूर रखना चाहते हैं तो नीचे दिए नाम आपके लिए ही जोड़े गए हैं. ऐसा होता है कि जब हम दोस्तों के साथ होते हैं या हमारा समूह होता है तो एनिमल फिल्म के गाने मन में बजते हैं, दोस्त भी बड़े जोशीले गर्वीले होते हैं. ऐसे में ग्रुप का नाम भी लेवल को मैच करने वाला ही होना चाहिए. आप नीचे दिए Attitude Group Name Ideas में से कोई भी नाम चुन सकते हैं.

Serial NumberAttitude Group Name Ideas
1जोश
2अकड़
3हम हैं दमदार
4बाहुबली
5वीर सेना
6सिस्टम फाड़ देंगे
7कायदा-कानून
8आज़ाद परिंदे
9दबदबा
10हुड हुड दबंग
11यार तेरे माफिया
12यम हैं हम
13पोस्टमार्टम एक्सपर्ट्स
14नाम ही काफी है
15दबंग ग्रुप
16साहस ग्रुप
17फीयरलेस बॉयज
18वी द दिस्ट्रोयर
19मुन्नाभैया फैन ग्रुप
20बदमाश गैंग
21धुआँ उड़ा देंगे
22धुआंधार
23स्टाइलिश ब्रिगेड
24कूल क्लब
25ट्रेंडसेटर्स
26एटिट्यूड एलायंस
27रॉकस्टार्स
28ऐसी की तैसी
29शेरनी दल
30वारियर्स
31पावर प्लेयर्स
32विजेता दल
33अजेय टीम
34विद्रोही
35क्रांतिकारी
36हम क्रान्ति लाएंगे
37शोर-शराबा
38शांति भंग
39जहरीले
40वार्निंग: डेंजर
41शौकिया
42लड़ाकू विमान
43प्रॉब्लम क्रिएटर्स
44कूल गाइस
45कायदा-कानून
46सर्वनाशी ग्रुप
47विनाशकारी बॉयज
48बोलना बंद तोडना चालु
49लफड़ापूर
50गैंग्स ऑफ़ गर्दिश
51कॉम डाउन

Friends Group Name in Hindi

WhatsApp हो या Facebook, हर जगह अधिकतर ग्रुप दोस्तों के होते हैं. मीम शेयर करना हो, टाइम पास करना हो, एक दुसरे की टांग खिंचाई करनी हो या पढाई-लिखाई करनी हो, एक ग्रुप बनना तो अनिवार्य ही हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी दोस्तों के ग्रुप बना रहे हैं या पहले से बने ग्रुप का नाम बदलने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए Friends Group Name काफी मददगार साबित होंगे. ये सभी नाम आकर्षक और यूनिक हैं, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.

Serial NumberFriends Group Names
1यारा तेरी यारी
2यारों की गलियाँ
3बेवडे यार
4फ्रेंड्स लाइक फैमिली
5और बताओ यारों
6भूली बिसरी यादें
7तेरे जैसा यार कहाँ
8यारियाँ
9दोस्ताना
10दिल चाहता है
11छिछोरे
12रंग दे बसंती
13डिअर दोस्तों
14फुकरे
15निर्लज्जों की टोली
16फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स
17खट्टी-मीठी यारियां
18दिल धडकने दो
19चाय, शाम और दोस्त
20यार परिवार
21फ्रेंड्स विथ मैथमेटिक्स
22फ्रेंडशिप फंडा
23कॉकटेल यारी
24क्लासमेट क्लेशी
25क्लेशी दोस्त
26दोस्ती का पंचनामा
27मीम साँझा ग्रुप
28साथी हमदम हमराह
29सीरियस टॉक्स

ग्रुप का नाम क्या रखें (Group ka name kya rakhe)

अगर आप एक ग्रुप बना रहे हैं या बना चुके हैं, लेकिन सही ग्रुप नाम क्या रखें इसको लेकर दुविधा है तो नीचे दी गई तीन बातों को ध्यान में अवश्य रखें. हालाँकि आप नाम तो कुछ भी रख सकते हैं, लेकिन Name Dukan का टैगलाइन ही यही है, Name it right, every time! तो ऐसे में कुछ भी नाम रखने के बजाय नीचे दी गई तीन मुख्य बातों का ख्याल रखके नाम रखें.

१. नाम ग्रुप का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, यानी नाम जो भी एक तरह से पूरे ग्रुप का आइना होना होना चाहिए. उदहारण के तौर पर, अगर आप एक फैमिली ग्रुप का नाम रखने जा रहे हैं तो ‘डिअर फैमिली’ और ‘परिवार हो तो ऐसा’ जैसे नाम अधिक जांचते हैं. यानि नाम हमेशा ग्रुप के लोगों और उद्देश्य को ध्यान में रखकर रखा जाना चाहिए.

२. आसान और साधारण नामों को रखने से बचें. अगर आप वहीँ पुराने ‘मस्ती ग्रुप’ या ‘पागल ग्रुप’ नाम रखना चाहते हैं तो फिर इस ब्लॉग को लिखने का कोई उद्देश्य नहीं है. अब आपको घिसे-पिटे नामों से हटकर कुछ यूनिक ग्रुप नाम रखने चाहिए. उदाहरण के तौर पर ‘लिटिल थिंग्स’ और ‘यार बिना चैन कहाँ रे’ जैसे नाम मॉडर्न और यूनिक लगते हैं.

३. नाम हमेशा सर्वसम्मति से चुनें तो ज्यादा बेहतर होगा. WhatsApp, Facebook, Telegram जैसे कई कम्युनिकेशन प्लेटफार्म पर अब Poll कराने का फीचर मौजूद है. तो सबसे पहले ग्रुप का नाम कुछ भी रख लें, सभी सदस्यों को जोड़ लें और फिर एक दो से तीन नामों को लेकर पोल कराएँ. जिस नाम को सबसे अधिक वोट मिलें, उसे चुन लें. तो इस तरह आप आसानी से अपने ग्रुप का सही नाम आसानी से चुन सकते हैं.

Online Listing Service Widget Options

Google पर चमकें, ग्राहकों को आकर्षित करें!

आपका व्यवसाय, चाहे छोटा हो या बड़ा, Google पर टॉप पर दिखना चाहिए! हमारी ₹99 की सेवा से, हम आपको 8-10 प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट करेंगे और आपकी ऑनलाइन उपस्थिति को ऑप्टिमाइज़ करेंगे। इन्टरनेट पर आसानी से खोजे जाएं, अधिक ग्राहक पाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं!

अभी ऑप्टिमाइज़ करें