Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Funny Names for Friends in Hindi – दोस्तों के मजाकिया नाम

दोस्ती और दोस्त हमारे जीवन के अहम् हिस्से हैं. यह एक ऐसा चटपटा रिश्ता है जिसमें सिर्फ खुशियाँ, मज़े और जिन्दगी के सुनहरे पल हैं. इन पलों को और भी बेहतरीन और मजेदार बनाने के लिए हम अक्सर अपने दोस्तों का कुछ चटपटा मजेदार नाम रखते हैं. अगर आपके भी कुछ बड़े ही खास और मजेदार दोस्त हैं तो आपको अवश्य ही उनके नए नामकरण के बारे में सोचना चाहिए. आपकी इसमें मदद करने के लिए ही हमने Funny Names for Friends का यह ब्लॉग तैयार किया है.

इस ब्लॉग की मदद से हम आपके दोस्तों का नामकरण करने के लिए सिर्फ और सिर्फ मजेदार नाम आइडियाज देंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि सभी नाम न सिर्फ हिंदी बल्कि इंग्लिश में भी हों ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा आप्शन मौजूद हों. हमने इन सभी दोस्तों के लिए मजाकिया नाम चुन-चुनकर इस ब्लॉग में जोड़ा है, ताकि नाम मजेदार भी हों और ठेस भी न पहुंचाएं. हमारा मानना है कि सच्ची दोस्ती वही है जो सामने वाले को दिल को ठेस न पहुंचाए, ऐसे भले ही कितनी ही मस्ती-मजाक चलती रहे.

Funny Hindi Names for Friends – दोस्तों के लिए मजाकिया नाम

तो सबसे पहले हम आपको थोड़े पारम्परिक मजाकिया नामों की जानकारी देंगे. ये नाम वर्षों से दोस्ती में एक दुसरे के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं. अगर आप Traditional Funny नामों की तलाश में हैं तो आपको अवश्य ही नीचे दिए टेबल में दिए नाम आइडियाज पसंद आएँगे. साथ ही, नाम चुनने का सरल विज्ञान या प्रक्रिया यही है कि यह व्यक्ति की बनावट, खासियत और पर्सनालिटी पर आधारित हो. बिना सिर-पैर के नाम देने का कोई अर्थ नहीं निकलता है.

Funny Nicknames Hindiकिसके लिए परफेक्ट
गोलूमोटे और प्यारे दोस्त के लिए
छोटूसबसे छोटे या उम्र में छोटे दोस्त के लिए
मोटूथोड़े मोटे या हल्के-फुल्के दोस्त के लिए
डब्बूशर्मीले या डरपोक दोस्त के लिए
लंबूसबसे लंबे दोस्त के लिए
चिंटूसबसे छोटे या मासूम दोस्त के लिए
बबलूमजेदार और बेफिक्र दोस्त के लिए
फंटूशबढ़-चढ़कर बातें करने वाले दोस्त के लिए
धोबीआलसी और कपड़े गंदे रखने वाले दोस्त के लिए
बन्टीशरारती या चालाक दोस्त के लिए
मुन्नासबसे छोटे और मासूम दिखने वाले दोस्त के लिए
गब्बरबहुत सख्त या डरा देने वाले दोस्त के लिए
भोंदूभोले और बेवकूफी भरी बातें करने वाले दोस्त के लिए
टिल्लूबेकार और नासमझ दोस्त के लिए
पप्पूसीधा-सादा और हमेशा फंसने वाले दोस्त के लिए
बिल्लूमजेदार और चुलबुले दोस्त के लिए
टिंकूछोटे और हमेशा शरारत करने वाले दोस्त के लिए
खोपड़ीस्मार्ट लेकिन घमंडी दोस्त के लिए
पगलाअजीबोगरीब हरकतें करने वाले दोस्त के लिए
गुड्डूमस्तीखोर और बेफिक्र दोस्त के लिए
लल्लूसीधा-सादा और बेवकूफी करने वाले दोस्त के लिए
चम्पूपुराने जमाने के स्टाइल में रहने वाले दोस्त के लिए
मुंगेरीलालसपनों में खोए रहने वाले दोस्त के लिए
पंडितविद्वान या किताबों में खोए रहने वाले दोस्त के लिए
रज्जूदिलफेंक या फ्लर्टी दोस्त के लिए
बबलूमजाकिया और हमेशा खुश रहने वाले दोस्त के लिए
फेंकूबड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले दोस्त के लिए
झिंगूरबहुत बातूनी दोस्त के लिए
झल्लूगुस्सैल और चिड़चिड़े दोस्त के लिए
हिटलरबहुत सख्त और अनुशासनप्रिय दोस्त के लिए
धन्नोबहुत तेज और हमेशा भागदौड़ करने वाले दोस्त के लिए
कुटकुटियाचिड़चिड़ा और बहस करने वाले दोस्त के लिए
माखनचोरचालाक और शरारती दोस्त के लिए
टोपीझूठ बोलने या बातों को घुमाने वाले दोस्त के लिए
कटप्पाविश्वासघात करने वाले दोस्त के लिए
चटोरीहमेशा खाने के बारे में सोचने वाले दोस्त के लिए
गब्बरखतरनाक दिखने वाले लेकिन दिल से अच्छे दोस्त के लिए

Unique Funny Names for Friends in Hindi – दोस्तों के लिए यूनिक मजेदार नाम

आपने ऊपर विस्तार से पढ़ा कि दोस्तों के लिए ट्रेडिशनल मजेदार निकनेम कौन-कौन से हैं. लेकिन अब समय काफी बदल चूका है और लोग थोड़े अलग और हटके Funny Names for Friends रखना चाहते हैं. खासतौर पर ऐसे निकनेम जो पूरी तरह से उनकी पर्सनालिटी को परिभाषित करते हों और साथ ही next level मजेदार हों. हम आपकी इस जरूरत को बखूबी समझते हैं और इसलिए नीचे दिए टेबल में हमने ऐसे ही सबसे यूनिक लेकिन बेहद ही मजेदार/मजाकिया नामों को जोड़ा है जो आपको अवश्य पसंद आएँगे.

Super Funny Nicknames for Friendsकिसके लिए परफेक्ट
स्नोमैनहमेशा ठंड में कांपने वाले या ठंड से डरने वाले दोस्त के लिए
पिकाचूएनर्जी से भरे और हमेशा एक्टिव रहने वाले दोस्त के लिए
शॉर्टकेकछोटे और मीठे बोलने वाले दोस्त के लिए
टॉम एंड जेरीहमेशा झगड़ने वाले या नोक-झोंक करने वाले दो दोस्तों के लिए
कंगारूउछलने-कूदने और शरारत करने वाले दोस्त के लिए
हनी बनीबहुत क्यूट और प्यार से बोलने वाले दोस्त के लिए
पांडाआलसी और खाने-पीने के शौकीन दोस्त के लिए
स्पॉन्जबॉबहमेशा हंसते रहने और बेवकूफी भरी बातें करने वाले दोस्त के लिए
गोल्डफिशजल्दी भूल जाने वाले दोस्त के लिए
हॉट डॉगबहुत स्टाइलिश और दिखावा करने वाले दोस्त के लिए
टाकोखाने-पीने के दीवाने दोस्त के लिए
जायंटबहुत लंबे और भारी भरकम दोस्त के लिए
ऑक्टोपसजो हर काम में हाथ डालने की कोशिश करता हो, उस दोस्त के लिए
फ्लफीप्यारे और फूले-फूले दिखने वाले दोस्त के लिए
रॉकेटबहुत तेज भागने वाले या जल्दी काम निपटाने वाले दोस्त के लिए
गॉडजिलाविशालकाय और डराने वाले लेकिन दिल के अच्छे दोस्त के लिए
चिकन नगेटछोटे और खाने के शौकीन दोस्त के लिए
कूकूअजीबोगरीब हरकतें करने वाले और थोड़े पागल दोस्त के लिए
ट्रक्टरहर काम में मेहनत करने वाले दोस्त के लिए
बुलडोज़रबहुत ताकतवर और जिद्दी दोस्त के लिए
निंजाचालाक और चुपके से काम करने वाले दोस्त के लिए
जेलीबीनछोटे और गोल-मटोल दोस्त के लिए
काऊबॉयबहुत कूल और मस्तमौला दोस्त के लिए
डमबोबहुत बड़े कान वाले या हर बात में ध्यान लगाने वाले दोस्त के लिए
थॉरहमेशा शक्तिशाली दिखने वाले और खुद को सुपरहीरो मानने वाले दोस्त के लिए
पॉपकॉर्नहर जगह छिटकने वाले और शरारत करने वाले दोस्त के लिए
वफ़लसुबह-सुबह खाने-पीने के शौकीन दोस्त के लिए
कचोरीहमेशा खाने की जुगाड़ करने वाले दोस्त के लिए
कैप्टन अंडरपैंट्सबहुत बचकाना और मजेदार हरकतें करने वाले दोस्त के लिए
किंग कॉन्गहमेशा झगड़ने और लड़ने वाले दोस्त के लिए
बिग मैकबड़े पेट और खाने-पीने के शौकीन दोस्त के लिए
तुरंतूजल्दी-जल्दी काम करने वाले दोस्त के लिए
जॉनी ब्रावोजो हमेशा अपने लुक्स को लेकर चिंतित रहता हो
पीनट बटरबहुत चिकने और चिपकू दोस्त के लिए
चीज़बॉलबहुत अजीब या मजाकिया बात करने वाले दोस्त के लिए
चिकन टिक्कामसालेदार और मजेदार दोस्त के लिए
हिप्पोबहुत बड़े आकार वाले या आलसी दोस्त के लिए
बटरकपमीठे और शांत स्वभाव वाले दोस्त के लिए
पिकोलाछोटा और हल्का-फुल्का बोलने वाला दोस्त
टेडी बियरप्यारे और गले लगाने वाले दोस्त के लिए

Funny names for friends in Hindi for boy

ऊपर दिए नाम gender-neutral हैं यानी ये मजेदार नाम हर दोस्त के लिए परफेक्ट हैं, चाहे वह लड़का हो या लड़की. लेकिन अगर आप सिर्फ लड़के या लड़की के लिए मजेदार नामों की तलाश में हैं तो हमारे पास उसका भी सलूशन मौजूद है. नीचे दिए टेबल में हम सबसे पहले Funny names for friends boy की जानकारी देंगे. ये सभी नाम बड़े ही मजेदार और अपने लड़के दोस्त के लिए देने के लिए बिलकुल परफेक्ट भी. तो अगर आपका फ्रेंड सर्किल लड़कों से भरा है तो ये नाम आपको अवश्य पसंद आएँगे.

Funny Names for Friends Boyकिसके लिए परफेक्ट
बब्बर शेरसबसे बहादुर दिखने की कोशिश करने वाले दोस्त के लिए
निंजाचुपके से काम करने वाले चालाक दोस्त के लिए
ढोलूखाने-पीने और आलस करने वाले दोस्त के लिए
बुलडॉगहमेशा गुस्से में दिखने वाले लेकिन दिल से अच्छे दोस्त के लिए
किमची किंगअजीब खाने के शौकीन दोस्त के लिए
मुन्नाभाईहमेशा बड़बड़ाने वाले और मास्टरमाइंड दोस्त के लिए
जोकरहमेशा मजाक करने वाले और अजीब चेहरे बनाने वाले दोस्त के लिए
घोड़ाबहुत तेज दौड़ने वाले या मेहनती दोस्त के लिए
बबलूमजेदार और हरकतें करने वाले दोस्त के लिए
चाउमिन बॉसखाने में सबसे ज्यादा चाउमिन पसंद करने वाले दोस्त के लिए
गब्बरहमेशा डराने और धमकाने वाले दोस्त के लिए
कूकीहमेशा कुछ न कुछ खाने वाले या किचन में छिपे रहने वाले दोस्त के लिए
रैम्बोखुद को सुपरहीरो समझने वाले और मस्कुलर दोस्त के लिए
कैलेंडरहर चीज़ का हिसाब रखने वाले और हमेशा टाइम पर रहने वाले दोस्त के लिए
फॉक्सचालाक और तेज दिमाग वाले दोस्त के लिए
मक्खीबिना किसी काम के हर जगह भटकने वाले दोस्त के लिए
टोनी स्टार्कखुद को सबसे स्मार्ट और अमीर समझने वाले दोस्त के लिए
पंगाछोटे कद के लेकिन झगड़ालू दोस्त के लिए
किमचुहमेशा ट्रेंड में रहने वाले कोरियाई फैशन से प्रेरित दोस्त के लिए
मुर्गाहर छोटी बात पर लड़ाई करने वाले दोस्त के लिए

Funny names for friends in Hindi for girl

अब बारी Funny names for friends girl की, यानी अगर आपका फ्रेंड सर्किल लड़कियों का है या आपकी कोई दोस्त लड़की है तो आप उन्हें नीचे दिए मजेदार और मजाकिया नाम अवश्य दें. ये सभी नाम सिर्फ और सिर्फ लड़कियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं और ये सुपर फनी भी हैं. आपको ये नाम कैसे लगे, हमें अवश्य बताइयेगा.

Funny Names for Friends Girlकिसके लिए परफेक्ट (किस दोस्त के लिए सही)
कटोरीछोटे और गोल-मटोल दिखने वाले प्यारे दोस्त के लिए
जलेबीमीठी और चुलबुली दोस्त के लिए
चुनमुनसबसे छोटी और प्यारी दोस्त के लिए
बटरफ्लाईहमेशा खुश रहने और घूमने वाली दोस्त के लिए
कपकेक क्वीनमीठी और सबसे अच्छी बेकिंग करने वाली दोस्त के लिए
चायपत्तीहमेशा गॉसिप करने वाली और चाय की दीवानी दोस्त के लिए
किमची गर्लकोरियाई खाने और फैशन के शौकीन दोस्त के लिए
झांसी की रानीहर जगह अपनी आवाज उठाने वाली बहादुर दोस्त के लिए
पायलसबसे हल्की और मधुर चलने वाली दोस्त के लिए
गुलाबोबहुत सुंदर और खूबसूरत दोस्त के लिए
फूलमतीहमेशा महकने और सजने-संवरने वाली दोस्त के लिए
पफ पफहमेशा बातों का गुब्बारा बनाने वाली दोस्त के लिए
रानी साहिबाहमेशा खुद को क्वीन समझने वाली दोस्त के लिए
मिस्टर बीनअजीब और मजाकिया हरकतें करने वाली दोस्त के लिए
पोपकॉर्नहर समय उछलने-कूदने वाली दोस्त के लिए
काजू कतलीबहुत नटखट और मीठी दोस्त के लिए
चूंचूसबसे छोटी, प्यारी और मासूम दोस्त के लिए
प्यारा पांडामोटी और प्यारी दिखने वाली दोस्त के लिए
किमकिमकोरियाई के-ड्रामा देखने वाली दीवानी दोस्त के लिए
शेरनीहर बात में आगे और डॉमिनेट करने वाली दोस्त के लिए

तो इस तरह हमें विश्वास है कि हमने आपको ढेरों यूनिक Funny Names for Friends in Hindi दे दिए हैं जो आपको खूब पसंद आए होंगे. ये सभी नाम वाकई काफी मजेदार हैं और आपके दोस्तों को एक अलग और मजेदार पर्सनालिटी भी प्रदान करते हैं. तो अब आपको एक परफेक्ट Funny names in Hindi की खोज करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बस आप अपने दोस्त की पर्सनालिटी और खासियत का खाका दिमाग में तैयार करें और फिर इस ब्लॉग से मिलता जुलता नाम चुन लें.

इसके अलावा अगर आप किसी के भाई/बहन/वाइफ/हस्बैंड/बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड/बेस्ट फ्रेंड आदि हैं तो हमारे Nicknames Hindi सेक्शन को अवश्य एक्स्प्लोर करें. इसमें हमने लगभग सभी रिश्तों के लिए चुन-चुनकर निकनेम जोड़े हैं जो अवश्य ही आपको खूब पसंद आयेंगे. इसके अलावा, अगर आप अपने नाम से निकनेम तैयार करना चाहते हैं या अपने दोस्त आदि के नाम से निकनेम बनाना चाहते हैं तो अवश्य ही Nicknames Maker टूल को एक्स्प्लोर करें.

Popular Articles