Unique Beauty Parlour Name Ideas in Hindi – पार्लर का नाम क्या रखें

Name Dukan avatar
Unique Beauty Parlour Name Ideas in Hindi – पार्लर का नाम क्या रखें

ब्यूटी पार्लर, एक ऐसा बिजनेस जिसकी मांग गाँव, शहर, नगर हर जगह है. खासकर कि अगर एक ब्यूटी पार्लर की शुरुआत सही लोकेशन से की जाए तो आप महीने के लाखों भी कमा सकते हैं. जैसे जैसे समय बदल रहा है, सौंदर्य प्रसाधन को लेकर हर वर्ग का रुझान भी बढ़ा है. अब गाँवों और देश के दूर दराज इलाकों में भी मेकओवर, मेकप, शादियों के सीजन में दुल्हे दुल्हन का मेकप, हेयर केयर जैसे सेवाओं की मांग बढ़ी है. ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं, ठीक ठाक बजट और लोकेशन है तो Beauty Parlour Name Ideas in Hindi में से कोई एक नाम चुनकर ब्यूटी पार्लर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय शुरू करना बिकुल भी कठिन नहीं है. आपके पास अगर 70 हजार से लेकर १ लाख तक का भी बजट है तो आप आसानी से इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन इसकी शुरुआत करते समय सबसे अधिक माथापच्ची सही नाम चुनने के लिए करनी पड़ती है. एक सही नाम का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आपकी पहचान, ब्रांडिंग और इन्टरनेट पर लिस्टिंग भी नाम से ही होनी है. आपकी इस समस्या को हम बखूबी समझते हैं और इसलिए हमने ब्यूटी पार्लर नाम आइडियाज का यह ब्लॉग तैयार किया है. चाहें आप सैलून नाम लिस्ट की तलाश में हों या ब्यूटी पार्लर नाम लिस्ट इन हिंदी के, यह ब्लॉग आपकी पूरी सहायता करेगा.

50+ Beauty Parlour Name Ideas in Hindi

सबसे पहले हमने 50 से भी अधिक Beauty Parlour Name Ideas की सूचि को तैयार किया है जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खोले जाने वाले ब्यूटी पार्लर के नाम सुझाव दिए गए हैं. हमने पूरी कोशिश की है कि आपको पारंपरिक नामों के बजाय आधुनिक और आकर्षक नाम सुझाव दिए जाएँ. समय बदलने के साथ साथ रणनीति में परिवर्तन ही सफलता की कुंजी है और इसलिए हमने इन्टरनेट के साथ साथ आज की जेनरेशन को लुभाने वाले नामों को निचे दिए टेबल में जोड़ा है.

अगर आप सिर्फ एक छोटा व्यवसाय या ब्यूटी पार्लर दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो बेझिझक किसी भी नाम को चुन सकते हैं. लेकिन अगर आपका उद्देश्य अपने ब्यूटी पार्लर बिजनेस को इन्टरनेट पर लेकर जाना है, ब्रांडिंग करनी है तो सबसे पहले नाम रजिस्टर करने से पहले आवश्यक डोमेन और ट्रेडमार्क सर्च अवश्य ही कर लें. हमने पूरी कोशिश की है कि आपको ब्यूटी पार्लर नाम लिस्ट दिए जाएं जिन्हें पहले से रजिस्टर न किए गए हों, लेकिन अपनी तरफ से आवश्यक सर्च करके निश्चिंत हो लें.

Serial NumberParlour Name
1कामना पार्लर
2सौंदर्या ब्यूटी सैलून
3वीमेन प्राइड पार्लर
4वाओ पार्लर
5ब्यूटी बीस्ट
6रूपवती ब्यूटी पार्लर
7रुपरस पार्लर
8यौवन ब्यूटी पार्लर
9दुल्हनियां ब्यूटी
10अप्सरा पार्लर
11सौंदर्य सैलून
12सर्वोत्तम ब्यूटी सैलून
13सिर्फ तुम ब्यूटी पार्लर
14नुक्कड़ पार्लर
15सादगी ब्यूटी सैलून
16दुल्हा दुल्हन ब्यूटी
17दर्पण पार्लर
18सौंदर्य दर्शन पार्लर
19दर्शन ब्यूटी पार्लर
20ब्यूटीफुल पार्लर
21सो ब्यूटीफुल सैलून
22लालिमा मेकओवर
23जन्नत मेकओवर
24पसंदीदा ब्यूटी पार्लर
25जलवा वीमेन सैलून
26अजी हाँ सैलून
27बैंड बाजा बाराती पार्लर
28दुल्हे राजा सैलून
29दृष्टि हेयर सैलून
30गृहशोभा ब्यूटी
31गृहिणी ब्यूटी पार्लर
32शाश्वत पार्लर
33दिव्य ब्यूटी सैलून
34बनारसिया ब्यूटी पार्लर
35दीवाना ब्यूटी
36रूप की रानी पार्लर
37शहजादे पार्लर
38हैंडसम मुंडे पार्लर
39लुक्स वूक्स पार्लर
40लेडिस एंड जेंटलमैन पार्लर
41कामायनी ब्यूटी पार्लर
42मधुक ब्यूटी
43मस्ताना पार्लर
44श्री ब्यूटी पार्लर
45अधरा पार्लर
46रूप निखार पार्लर
47क्यूटी पार्लर
48देसी पार्लर
49फैशन फार्म पार्लर
50अतिसुन्दर ब्यूटी पार्लर
51अमेजिंग ब्यूटी पार्लर
52करिश्माई ब्यूटी पार्लर

30+ Stylish Beauty Parlour Name Ideas in Hindi

अब बारी है स्टाइलिश ब्यूटी पार्लर नाम विचारों की, जिसको निचे दिए तालिका में सूचीबद्ध किया गया है. खासकर कि अगर आप बड़े शहरों में ब्यूटी पार्लर खोलन का विचार कर रहे हैं तो निचे दिए नाम आपके लिए ही हैं. हमने इन नामों को आधुनिक, स्टाइलिश और यूनिक बनाने पर ध्यान दिया है. Stylish Beauty Parlour Name Ideas की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये आसानी से याद रह जाते हैं, बोलने और सुनने दोनों में कर्णप्रिय लगते हैं और साथ ही आसानी से ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं. दोबारा से, अगर आप नामों को कंपनी या वेबसाइट क तौर पर रजिस्टर करवाने की सोच रहे हैं तो आवश्यक सर्च अवश्य कर लें.

Serial NumberStylish Beauty Parlour Names in Hindi
1स्त्रीत्व ब्यूटी पार्लर
2टशन पार्लर
3जलवा ब्यूटी पार्लर
4चमक धमक पार्लर
5कूल गर्ल पार्लर
6मॉडर्न मेन पार्लर
7चाहत सैलून
8क्यूटी ब्यूटी सैलून
9सो स्टाइलिश सैलून
10हाय ब्यूटी पार्लर
11सौन्दर्यालय पार्लर
12सौंदर्यशाला पार्लर
13नमस्कारम पार्लर
14दिल विल ब्यूटी सैलून
15खुबसूरत सैलून
16दुल्हे राजा सैलून
17कत्तई जहर पार्लर
18इबादत ब्यूटी सैलून
19नज़ारे ब्यूटी पार्लर
20निखार ब्यूटी
21ओजस्विता सैलून
22अवंतिका सैलून
23अलंकार ब्यूटी पार्लर
24ग्लैमर गुरु सैलून
25ब्यूटी बार
26ब्राइड ट्रांसफॉर्म सैलून
27लुक्स लव पार्लर
28बिंदास ब्यूटी सैलून
29कायनात सैलून
30हीरोइन ब्यूटी पार्लर
31स्वाभिमान पार्लर

25+ English Beauty Parlour Name Ideas in Hindi

यह युग अंग्रेजी युग है, यानि किसी भी अन्य भाषा के मुकाबले अंग्रेजी भाषा ज्यादा प्रबल और प्रचलित है. यही कारण है कि आज अधिकाधिक ब्रांड्स और स्टार्टअप अपना नाम अंग्रेजी भाषा में ही रख रही हैं. अंग्रेजी भाषा में ब्यूटी पार्लर का नामकरण करने के भी अपने ही फायदे हैं जैसे कि ब्रांडिंग ज्यादा आसानी से हो पाती है, डोमेन नाम मिलने में भी आसानी होती है, लोगों को नाम आसानी से याद रह जाता है और साथ ही, आधुनिक जनरेशन को लुभाने और विस्तार करने में भी फायदे मिलते हैं.

इन्हीं फायदों और मांग को देखते हुए ही हमने इस सूचि में 25 से अधिक English Beauty Parlour Name Ideas को जोड़ा है. ये सभी नाम आकर्षक और यूनिक हैं और इनके तले आप आसानी से अपने ब्रांड को ग्रो कर सकते हैं.

Serial NumberEnglish Beauty Parlour Name
1Royal Beauty Parlour
2Wow Beauty Parlour
3Just Slay Parlour
4Bridal Destination Makeover
5Scissors Magic
6Nirvana Beauty Salon
7Paradise Beauty Parlour
8The Polished Bar
9Beauty Bar Parlour
10Aesthetics Studio Parlour
11Bright Light Salon
12Glowing Goddess Salon
13Charming Salon
14You Look Beautiful!
15Boom Beauty Parlour
16Shaandar Looks Parlour
17Style Suite
18Style Workspace
19Stylook Salon
20StyleBook Beauty Parlour
21Saavan Beauty Parlour
22Awesome Looks
23You Beauty
24Stare Parlour
25Posh Beauty Parlour
26Elite Mascara Salon
27Beautyspace Salonpen_spark

ब्यूटी पार्लर का नाम क्या रखना चाहिए?

ब्यूटी पार्लर का नाम क्या होना चाहिए, यह पूरी तरह से आपके लोकेशन और निर्णय पर निर्भर करता है. हालाँकि नाम रखते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे:

१. अपने ऑडियंस को ध्यान में रखें. आपका ग्राहक पुरुष होगी या महिला, आप सभी वर्ग की महिलाओं को मेकप सेवा देंगी या सिर्फ दुल्हनों को, आपके ग्राहक किस उम्र के हैं जैसी बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है.

२. इसके पश्चात, अपने ब्यूटी पार्लर नाम को हमेशा आकर्षक, बोलने में आसान और सकारात्मक रखें जैसे Wow Beauty Parlour. यह नाम न सिर्फ बोलने सुनने में ज्यादा आकर्षक लग रहा है बल्कि आसानी से याद भी रखा जा सकेगा जोकि word of mouth marketing के लिए महत्वपूर्ण भी है.

३. आपके ब्यूटी पार्लर का नाम सकारात्मक होना भी आवश्यक है. कोई भी नाम जब मन में सकारात्मक छवि का निर्माण करता है तो व्यक्ति का आकर्षक बढ़ता है.

४. आज इन्टरनेट का जमाना है और इस जमाने में अगर आपके पास खुद की कोई वेबसाइट, YouTube Channel या सोशल मीडिया पेज नहीं है तो आप वाकई काफी पीछे छुट रहे हैं. तो ऐसे में नाम वही चुनें जिन्हें आसानी से इन्टरनेट पर रजिस्टर किया जा सके, डोमेन नेम ख़रीदा जा सके, चैनल बनाया जा सके आदि.

५. आखिरी में, ब्यूटी पार्लर का नाम ऐसा होना चाहिए कि आने वाले हजारों वर्षों में भी आउटडेटिड न लगे. सोचिए कि आप ऐसा नाम रख लेते हैं जो मात्र कुछ वर्षों में ही पुराना लगने लगे या रोज बदलती इस दुनिया से तालमेल न बिठा पाए तो क्या होगा. इसलिए नाम सोच समझकर, दूरदृष्टि वाली सोच रखकर ही चुनना चाहिए.

ब्यूटी पार्लर खोलने में कितना पैसा लगेगा?

ब्यूटी पार्लर खोलने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह आपकी लोकेशन और पार्लर के आकार पर निर्भर करता है. अगर आप अपना ब्यूटी पार्लर ग्रामीण इलाकों में खोलना चाह रहे हैं तो लगभग 70 हजार रूपए से लेकर १ लाख रूपए लग सकते हैं जिसमें हमने फर्नीचर, सभी बेसिक सामान, रूम रेंट और लाइसेंस को जोड़ा है. तो वहीँ, अगर आप छोटे शहरों में ब्यूटी पार्लर खोलेंगे तो कुल खर्च २ लाख से लेकर २.५ लाख तक का खर्च लगने का अनुमान है. अगर आप बड़े शहरों में plan कर रहे हैं तो यह खर्च ६ लाख तक हो सकता है.

ध्यान दें कि पार्लर खोलने में कुल खर्च कितना आ सकता है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे लोकेशन, विस्तार क्षेत्र, ग्राहक, महंगाई आदि. खासतौर पर अगर आप अपने ब्यूटी सैलून बिजनेस के लिए लोगों को हायर करने की सोच रहे हैं तो खर्च काफी बढ़ सकता है. खर्च घटाने के लिए आपको लोगों को इंटर्नशिप या ट्रेनिंग के तौर पर रखना चाहिए. इससे लोगों को ट्रेनिंग भी मिलेगी और आप बेहतर सेवाएँ भी दे सकेंगे.

ब्यूटी पार्लर की सामान नाम लिस्ट

अगर आप सोच रहे हैं कि एक ब्यूटी पार्लर में किन सामानों की आवश्यकता पड़ती होगी, तो आइये आपके इस प्रश्न का उत्तर भी हम आपको दे देते हैं. ब्यूटी पार्लर सामान नाम लिस्ट को निचे दिए तालिका में जोड़ा गया है. हमने सभी सामानों को उनके वर्ग के हिसाब से वर्गीकृत किया है. अगर आप पहली बार पार्लर खोलने जा रहे हैं और साथ ही आपका बजट भी कम है तो आप इस लिस्ट से कुछ सामानों की छंटाई भी कर सकते हैं.

श्रेणी (Category)Beauty Parlour Products Name
बालों की देखभाल (Hair Care)शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क, सीरम, हेयर स्प्रे, हेयर जेल, कंघी, ब्रश, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर (optional), कर्लिंग आयरन (optional)
त्वचा की देखभाल (Skin Care)फेस वॉश, मॉइस्चराइजर, फेस स्क्रब, फेस पैक, मेकअप रिमूवर, क्लींजिंग मिल्क (optional), टोनर (optional), फेशियल किट (optional)
मेकअप (Makeup)फाउंडेशन, कंसीलर, कॉम्पैक्ट पाउडर, ब्लश, आईशैडो पैलेट, आईलाइनर, मस्करा, आईब्रो पेंसिल, लिपस्टिक, लिप्लिनर (optional), मेकअप ब्रश सेट, मेकअप स्पंज
नाखून देखभाल (Nail Care)नेल पॉलिश रिमूवर, नेल पॉलिश, बेस कोट, टॉप कोट, नेल फाइल, नेल कटर
अन्य (Other)वैक्सिंग स्ट्रिप्स, टिश्यू पेपर
पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page