100+ Banquet Hall Name Ideas in Hindi – बैंक्वेट हॉल के लिए नाम आइडियाज

Name Dukan avatar
100+ Banquet Hall Name Ideas in Hindi – बैंक्वेट हॉल के लिए नाम आइडियाज

शादियां, समारोह, फंक्शन, इवेंट चाहे कुछ भी हो, लोग अब सीधे किसी अच्छे Banquet Hall की तलाश करते हैं. एक बैंक्वेट हॉल न सिर्फ अधिकाधिक लोगों को समाहित करने की क्षमता रखता है, बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी होता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह आपे लिए passive income जेनरेट करता है यानी एक बार आपने बनवा लिया और अब सालों आप इससे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही इवेंट हॉल को खोलने का विचार कर रहे हैं तो Banquet Hall Name Ideas का यह ब्लॉग आपकी काफी मदद करेगा.

आपको आपके बैंक्सवेट हॉल का सही नाम चुनने में मदद करने के लिए ही हमने इस इस ब्लॉग को तैयार किया है. इसमें हमने चुनकर और रिसर्च के आधार पर ऐसे नामों को जोड़ा है जो किसी भी इवेंट/रिसेप्शन हॉल हेतु सबसे उपयुक्त होंगे. ये नाम हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत तीनों में होंगे, कुछ नाम उर्दू के भी होंगे ताकि आप अपनी सहूलियत के आधार पर सही नाम का चुनाव कर सकें.

Banquet Hall Name Ideas in Hindi

सबसे पहले हम आपको हिंदी में मैरिज हॉल या बैंक्वेट हॉल के नाम आइडियाज देंगे. भारत में अधिकाधिक लोग हिंदी में नामों को रखना पसंद करते हैं और अगर नाम सही हो तो सुनने में भी फैंसी और कर्णप्रिय लगता है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको उन्हीं नामों के सुझाव दिए जाएं जो मॉडर्न हों और ब्रांडिंग के लिए आसान भी हों.

Serial NumberBanquet Hall Hindi Names
1समारोह टूगेदर
2हैप्पी टूगेदर
3उत्सव हॉल
4बधाई हो!
5आगमन हॉल
6सुस्वागतम हॉल
7शुभ-शुभ
8शुभ-लाभ हॉल
9प्रेम वाटिका
10प्रेम मंदिर
11अभिलाषा हॉल
12बिंदास हॉल
13दर्शन
14दर्पण
15अतिथि देवो भव
16अतिथि हॉल
17संगम हॉल
18संगमरमर हॉल
19निमंत्रण हॉल
20आमंत्रण बैंक्विट हॉल
21स्वतंत्र हॉल
22मंत्रमुग्ध
23सिटी कार्नर
24देशम
25अर्पण हॉल
26समर्पण हॉल
27सुलोचना
28रिद्धि सिद्धि
29फेस्टिवल लाइट्स
30हैप्पी लाइट्स
31लिटिल थिंग्स
32आलिंगन हॉल
33अलंकार भवन
34अन्नपूर्णा भवन
35वाओ हॉल
36हैप्पी हॉल
37अहा हॉल
38मिलन हॉल
39ऑलवेज फॉरएवर
40सुगंध हॉल
41पवित्र संगम
42सक्षम हॉल
43शोभा भवन
44भव्य भवन
45मनोरम हॉल
46सीता वाटिका
47पवित्र मिलन
48साथिया हॉल
49खुशियाँ
50आवरण
51सफरनामा
52बंधन हॉल
53परम हॉल
54श्री हॉल
55मुरलीधर हॉल
56पूज्य हॉल
57स्वर्ण भवन
58स्वर्णिम
59आकाश दीप
60रत्न
61कुमुदनी
62पारिजात हॉल
63आभास
64शहनाई हॉल

Banquet Hall Name Ideas in Urdu

उर्दू भाषा के नाम गहरे अर्थों वाले होते हैं और सुनने में भी अछे लगते हैं और इसलिए कई लोग इसी भाषा में बैंक्वेट हॉल नाम रखना पसंद करते हैं. अगर आप अपने मैरिज हॉल का नाम उर्दू में रखना चाहते हैं तो नीचे दी गई तालिका मददगार साबित होगी. इसमें हमने चुन चुनकर ऐसे नामों की सूचि को जोड़ा है जो ब्रांडिंग के लिए भी उपयुक्त हैं और आसानी से ब्रांडिंग भी किए जा सकते हैं. तो आये एक नजर डालते हैं Banquet Hall Name Ideas in Urdu पर.

Serial NumberBanquet Hall Urdu Names
1वस्ल हॉल
2रक्स भवन
3रिवायत
4रूबरू
5महजबीन हॉल
6क़यामत
7फलक
8नायाब हॉल
9रगबत मैरिज हॉल
10कशिश मैरिज हॉल
11तबस्सुम
12नूर हॉल
13इनायत
14नज़ाकत
15फ़रोज़ाँ
16शफ़क़ हॉल
17फलसफा
18गौहर भवन
19मन्नत
20सायोनी मैरिज हॉल
21रब्त
22गज़ल रिसेप्शन हॉल
23आफ़ताब
24आफरीन
25तबस्सुम हॉल
26इबादत

Banquet Hall Name Ideas in Sanskrit

संस्कृत, जोकि विश्व की सबसे पुरानी भाषाओँ में से एक है, के नाम काफी कर्णप्रिय और गहरे अर्थों वाले लगते हैं. बल्कि अगर हम हालिया ट्रेंड देखें तो पता चलता है कि अधिकतर स्टार्टअप और व्यवसाय अपने नाम संस्कृत भाषा में रखना ही पसंद कर रहे हैं. तो अगर आपको भी इस भाषा से प्यार है, शुभ मैरिज हॉल नामों की तलाश में हैं तो अवश्य ही निचे दिए गए Banquet Hall Name Ideas in Sanskrit आपको काफी पसंद आएंगे. हमने पूरी कोशिश की है कि सभी नाम यूनिक और आकर्षक हों ताकि ब्रांडिंग आसानी से हो सके.

Serial NumberBanquet Sanskrit Names
1जिजीविषा
2मोक्ष भवन
3निर्वाण भवन
4प्रज्ञा मैरिज हॉल
5अस्मिता हॉल
6आनंद हॉल
7मुदित
8परिणीता
9कामना
10कामायनी हॉल
11शाश्वत मैरिज हॉल
12प्रवाह
13निलय
14लतिका
15लिप्सा हॉल
16पद्म मैरिज हॉल
17पार्थिव
18कादम्बिनी हॉल
19गौरी रिसेप्शन हॉल
20काव्य
21काव्या
22कविता
23ऐश्वर्य कुंज
24ईश्वर हॉल
25मोहिनी
पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page