Unique Restaurant Name Ideas in Hindi – रेस्टोरेंट नाम आइडियाज

Name Dukan avatar
Unique Restaurant Name Ideas in Hindi – रेस्टोरेंट नाम आइडियाज

Restaurant Industry भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक मानी जाती है क्योंकि इसका बाजार 4.9 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। साथ ही भारत में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार प्रदान करने में भी यह इंडस्ट्री आगे हैं। National Restaurant Association of India (NRAI) के मुताबिक भारत में 75 लाख direct jobs रेस्टोरेंट की वजह से सृजित हुए हैं। ऐसे में आप भी Restaurant Name Ideas in Hindi में से एक नाम चुनकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत में अगर आपके पास ठीक ठाक फंड है तो आप आसानी से रेस्टोरेंट बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। लोकेशन और पॉपुलेशन अगर अच्छी है तो लाखों का मुनाफा आप हर महीने कमा सकते हैं। भारत में एक अच्छे रेस्टोरेंट की शुरुआत करने में 2 लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है। यह रेस्टोरेंट के प्रकार और स्केल पर निर्भर करता है। लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक बढ़िया नाम चाहिए और इसलिए हमने आपकी मदद के लिए रेस्टोरेंट नाम आइडियाज का यह ब्लॉग तैयार किया है।

50+ Restaurant Name Ideas in Hindi

भारत में रेस्टोरेंट का नाम हिंदी में रखना काफी पॉपुलर है क्योंकि कहीं न कहीं हिंदी भाषी क्षेत्रों में बिजनेस का नाम हिंदी में होने पर लोगों को आसानी से आकर्षित किया जा सकता है। इसलिए नीचे दिए गए टेबल में हमने 50 से भी अधिक Restaurant Name Ideas की सूची को तैयार किया है। हमने बड़ी ही सावधानी से इन नामों को चुना है और अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि ये नाम पहले से ही रजिस्टर न किए गए हों।

लेकिन अगर आप रेस्टोरेंट बिजनेस की शुरुआत करने के साथ साथ ही trademark registration या domain name registration कराना चाहते हैं तो आपको एक बार जरूरी सर्च कर लेना चाहिए।

Serial NumberHindi Restaurant Names
1पेट पूजा
2भोजनादि
3सहयाद्री
4अन्नपूर्णा
5दावत ए इश्क़
6बर्प!
7लजीज
8यम्मी योर्स
9स्वाद सुराही
10हाईवे हांडी
11चटपटे
12लालसा रेस्टोरेंट
13सो एलेगेंट रेस्टोरेंट
14स्वादानुसार
15जायका
16जायका जिंदगी
17भूख रेस्टोरेंट
18स्वाद पॉइंट
19कमाल कबाब
20वाह बिरियानी
21सन्डे टू मंडे रेस्टोरेंट
22देसी स्वाद
23स्वदेशी स्वाद
24देशी तड़का
25आपकी रसोई
26चटकारे रेस्टोरेंट
27चटपटा पॉइंट
28तंदूरी रेस्टोरेंट
29अहा स्वाद
30स्वागतम
31श्रद्धा
32संपन्न रेस्टोरेंट
33गरम मसाला
34मसाला मैजिक
35स्वाद मैजिक
36शहरी स्वाद
37स्वाDish
38शुद्ध रेस्टोरेंट
39आपका रेस्टोरेंट
40स्वाद जंक्शन
41मिलाप रेस्टोरेंट
42सुकून की शाम
43समर्पण रेस्टोरेंट
44खट्टा मीठा रेस्टोरेंट
45आनंदित भोजनालय
46तेवर रेस्टोरेंट
47पेटभर रेस्टोरेंट
48मनोरम
49मधुरालय
50स्वादम
51शम्भू रेस्टोरेंट
52सफरनामा रेस्टोरेंट
53ठहराव रेस्टोरेंट
54मिलन नुक्कड़
55हम तुम रेस्टोरेंट
56मादक रेस्टोरेंट
57सिर्फ तुम रेस्टोरेंट
58प्रेम
59अर्थात

50+ Funny restaurant names in Hindi

हाल के कुछ सालों में खासतौर पर लोग अपने रेस्टोरेंट का नाम मजाकिया रखना चाहते हैं। इसके भी कई कारण हैं जैसे अगर नाम मजाकिया रहा तो लोगों को आसानी से याद हो जायेगा, ब्रांडिंग करने में आसानी होगी और लोगों का खिंचाव भी कहीं न कहीं बढ़ेगा। इसलिए नीचे दिए टेबल में हमने Funny Restaurant Name Ideas in Hindi के 50 से भी अधिक नामों की सूची को तैयार किया है।

हमने सावधानीपूर्वक हिंदी फनी रेस्टोरेंट नाम आइडियाज को इस लिस्ट में जोड़ा है और पूरी कोशिश की है कि ये नाम किसी भी तरीके से किसी भी के प्रति गलत तरीके से न पेश हो। अगर आप भी अपने रेस्टोरेंट का नाम मजाकिया रखना चाहते हैं तो संवेदनशील होकर ही सोचें और ऐसे नामों को चुनें जो किसी भी व्यक्ति को ठेस न पहुंचाए।

Serial NumberFunny Restaurant Names
1औकात
2भौकाल रेस्टोरेंट
3चाचा विधायक
4गोलमाल
5बेवफाई
6भोजन तक
7भोजन 24
8गुफा रेस्टोरेंट
9पेट का सवाल
10पेट पे
11आवारा रेस्टोरेंट
12दिन दहाड़े रेस्टोरेंट
13तन मन धन रेस्टोरेंट
14भुक्खड़ रेस्टोरेंट
15बीवी अल्टरनेटिव
16आत्मा फूड्स
17बेरोजगार रेस्टोरेंट
18अनपढ़ रेस्टोरेंट वाला
19सनसनीखेज रेस्टोरेंट
20घरद्वार फूड्स
21मेरे पास रेस्टोरेंट है
22मीम रेस्टोरेंट
23झुण्ड रेस्टोरेंट
24अनर्थ
25पेट का सवाल रेस्टोरेंट
26गलीच रेस्टोरेंट
27जरा ठहरो भी
28कजरा रे रेस्टोरेंट
29छावनी रेस्टोरेंट
30चवन्नी रेस्टोरेंट
31भूखा शेर
32तड़प रेस्टोरेंट
33कुम्भकर्ण रेस्टोरेंट
34गौशाला रेस्टोरेंट
35जंजाल
36मायाजाल
37मायापुरी
38चखना रेस्टोरेंट
39मयखाना रेस्टोरेंट
40दहशत
41निब्बी निब्बा फ़ूड पॉइंट
42टेढ़े मेढ़े रेस्टोरेंट
43मिर्चघर
44तीखी रसोई
45धकधक रेस्टोरेंट
46प्रेमांध रेस्टोरेंट
47गलियारा फूड्स
48ड्रंक फूड्स
49बकैती फूड्स
50हेरा फेरी रेस्टोरेंट
51भुखमंगा
52झंडू फूड्स

25+ Fast food restaurant names ideas in Hindi

आपने अगर हाल के वर्षों में गौर किया होगा तो Fast Food Restaurants पारंपरिक भोजन वाले रेस्टोरेंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से और अधिक मात्रा में खुल रहे हैं। कम इन्वेस्टमेंट, ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच और पॉपुलैरिटी कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से लोग अपने फास्ट फूड रेस्टोरेंट अधिक मात्रा में खोल रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही रेस्टोरेंट की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं तो नीचे दिए गए नाम सबसे उपयुक्त होंगे।

आप नीचे लिस्ट में दिए गए नामों में से कोई भी एक नाम चुनकर अपने फास्ट फूड रेस्टोरेंट की शुरुआत कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हमने जितने भी Fast food restaurant name ideas in Hindi को इस ब्लॉग में जोड़ है, वे सभी पहले से ही रजिस्टर हो सकती हैं इसलिए नाम को रजिस्टर करवाने से पहले आवश्यक रिसर्च अवश्य कर लें।

Serial NumberFast Foods Restaurant Names
1भारतीय फास्ट फूड
2नुक्कड़ फूड्स
3देशी छोरा
4राष्ट्र फूड्स
5चाऊमिन पॉइंट
6अखंड फास्ट फूड
7पिज़्ज़ा नगरी
8चाऊमिन चर्चा
9पेटभर फास्ट फूड्स
10फूड्स एक्सप्रेस
11स्वादानुसार फूड्स
12श्री फास्ट फूड्स
13यूपी ६४ फूड्स
14रसोत्सव फूड्स
15कामधेनु फास्ट फूड्स
16फैन फास्ट फूड्स
17यादगार फूड्स
18बिरियानी फेस्ट
19सफर फास्ट फूड्स
20धरोहर फूड्स
21यम बाइट
22मॉम मोमोज
23त्रिकोण समोसा पॉइंट
24स्वाद सारांश
25सरकारी फूड्स
26सैंडविच स्विच कार्नर

25+ Urdu & Sanskrit Restaurant Name Ideas

संस्कृत और उर्दू दोनों ही प्यारी भाषाएं हैं और इसलिए लोग इन भाषाओं में भी अपने रेस्टोरेंट बिजनेस का नाम रखना पसंद करते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि अभी भी इन भाषाओं में नाम पहले से ही रजिस्टर नहीं किए गए हैं यानी आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाने में काफी आसानी भी होगी। साथ ही ज्यादातर उम्मीद है कि आपको उर्दू और संस्कृत नामों के ट्रेडमार्क भी आसानी से मिल जाएं।

ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप और व्यवसाय चाहे भारतीयों को टारगेट करें या किसी भी भाषा को टारगेट करें, वे नाम अपना अंग्रेजी भाषा में ही रखना चाहती हैं जिसके अपने फायदे भी हैं। हालांकि हमने बड़ी ही सावधानी से नीचे दिए नामों को जोड़ा है जो यूनिक और आकर्षक हों, लेकिन अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके ही किसी भी नाम को चुनें।

Serial NumberUrdu & Sanskrit Restaurant Names
1शानदार फूड पॉइंट
2दिलकश फूड्स
3रिवायत रेस्टोरेंट
4फलक फूड्स
5दस्तक रेस्टोरेंट
6कशिश रेस्टोरेंट
7नूर
8सजदा
9शौकीन फूड्स
10सुकून रेस्टोरेंट
11नायाब फूड पॉइंट
12सायोनी फूड्स
13अस्मिता
14रिमझिम रेस्टोरेंट
15प्राण फूड्स
16निलय फूड पॉइंट
17ॐ फूड पॉइंट
18श्रद्धा रेस्टोरेंट
19रसपान पॉइंट
20रसभरी फूड्स
21अन्तोगत्वा रेस्टोरेंट
22वसुंधरा फूड्स
23भारतवर्ष फूड्स
24आर्यावर्त फूड्स
25वात्सल्य फूड पॉइंट
पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page