Clinic Name Ideas in Hindi – सर्वोत्तम क्लिनिक नाम आइडियाज

Name Dukan avatar
Clinic Name Ideas in Hindi – सर्वोत्तम क्लिनिक नाम आइडियाज

अगर योग्यता, बजट और लोकेशन तीनों ही बेहतर हों तो क्लिनिक बिजनेस काफी मुनाफे वाला होता है. क्लिनिक या मेडिकल सुविधाओं की मांग आज हर गाँव, शहर, नगर, नुक्कड़ पर है. ऐसे में अगर आप भी एक क्लिनिक खोलने का विचार कर रहे हैं लेकिन सही नाम नहीं सूझ रहा तो आपका इस ब्लॉग पर स्वागत है. इसमें हम आपको ढेरों क्लिनिक नाम आइडियाज हिंदी में देंगे जिन्हें आप चुन सकते हैं. हमने कोशिश की है कि ये नाम यूनिक और आकर्षक हों, ताकि ब्रांडिंग और इन्टरनेट पर रजिस्ट्रेशन आसान हो.

आपकी क्लिनिक कैसी भी हो, आप आयुर्वेद दवाएं बेचते हों या अंग्रेजी, दुकान शहर में हो गाँव में, हर परिस्तिथि के लिए Clinic Name Ideas ब्लॉग में मौजूद हैं. तो सबसे पहले हम आपको सामान्य क्लिनिक के नाम विचार देंगे, यानी इन्हें आप किसी भी प्रकार के क्लिनिक/फार्मेसी/मेडिकल के लिए रख सकते हैं. तत्पश्चात आपको समस्या और समाधान के आधार पर भी क्लिनिक के नाम आइडियाज हम प्रदान करेंगे.

Clinic Name Ideas in Hindi – हिंदी में क्लिनिक नाम आइडियाज

तो जैसा कि हमने आपको पहले बताया, नीचे दिए नामों को आप किसी भी प्रकार के क्लिनिक/मेडिकल/फार्मेसी के लिए चुन सकते हैं. हालाँकि क्लिनिक, मेडिकल और फार्मेसी में कुछ अंतर अवश्य हैं लेकिन ये नाम कुछ इस तरह से तैयार किए गए हैं कि सभी परिस्तिथियों में उपयुक्त होंगे. हमने कोशिश की है कि सभी नाम यूनिक और आकर्षक हों लेकिन फिर भी, आपको सलाह देंगे कि नाम रजिस्टर करने से पहले आवश्यक सर्च अवश्य कर लें.

Serial No.Hindi Clinic Name Ideas
1ॐ क्लिनिक
2अर्थ क्लिनिक सेंटर
3अविरल क्लिनिक
4अश्योर क्लिनिक सेंटर
5आयुर्ज्ञान क्लिनिक सेंटर
6आयुष केयर क्लिनिक
7आयुष्मान भव क्लिनिक
8आर्या क्लिनिक क्लब
9आशीर्वाद हेल्थ क्लिनिक
10ऑलवेज केयर क्लिनिक
11ओजस क्लिनिक सेंटर
12कर्त्तव्य क्लिनिक
13किलकारियां मेडिकल स्टोर
14कृपालु क्लिनिक क्लब
15क्रिटिकल केयर क्लिनिक
16क्लिनिक नियर मी
17गंगा केयर क्लिनिक
18ग्रीन केयर क्लिनिक
19जय हो क्लिनिक
20जीवन सुरक्षा मेडिकल
21जीवनज्योती क्लिनिक
22जुग-जुग जियो क्लिनिक
23दयानिधि क्लिनिक सेंटर
24दिव्य दर्शन क्लिनिक
25नन्हीं उड़ान क्लिनिक स्टोर
26नन्हे कदम क्लिनिक
27नमस्ते क्लिनिक
28निर्मल क्लिनिक स्टोर
29नेचर हिल्स क्लिनिक
30मंगल क्लिनिक सेंटर
31मनोकामना क्लिनिक
32महर्षि थेरेपी क्लिनिक
33यस हेल्थ क्लिनिक
34रिद्धि सिद्धि क्लिनिक
35लाइफलॉन्ग मेडिकल स्टोर
36वन लाइफ क्लिनिक
37वसुधा कम्पलीट केयर
38वाइटल केयर क्लिनिक
39वाइटल लाइफ क्लिनिक
40विटामिन केयर क्लिनिक
41वी केयर क्लिनिक
42वेलकम हेल्थ क्लिनिक
43शुभ क्लिनिक
44श्रेष्ठ क्लिनिक सेंटर
45संतुलन क्लिनिक
46सुलभ क्लिनिक सेंटर
47स्पर्श केयर क्लिनिक
48हेल्थ टेम्पल मेडिकल
49हेल्थ विंग क्लिनिक
50हेल्थ संतुलन क्लिनिक
51हेल्लो स्वास्थ्य क्लिनिक
52पतंजलि केयर क्लिनिक

Dental Clinic Name Ideas in Hindi – डेंटल क्लिनिक नाम आइडियाज

Dental clinic यानि दांतों की समस्या से जुड़े क्लिनिक की मांग भी भारत में काफी अधिक है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 85-90% वयस्क dental health समस्याओं का सामना करते हैं, यही कारण है कि भारत को मौखिक कैंसर के लिए विश्व की राजधानी माना जाता है। दांतों के स्वास्थ्य को अक्सर लोग नजरंदाज करते आए हैं लेकिन अब धीरे धीरे लोगों के अन्दर जागरूकता आ रही है. तो ऐसे में अगर आप एक डेंटल क्लिनिक खोलने की सोच रहे हैं तो ये रहे Dental Clinic Name Ideas.

Serial No.Dental Clinic Name Ideas
110x डेंटल क्लिनिक
2आशीर्वाद डेंटल केयर
3ऑल इन वन डेंटल क्लिनिक
4ऑलवेज टूथ केयर
5ऑलवेज स्ट्रोंग डेंटल
6क्लीन डेंटल क्लिनिक
7गुड लाइफ डेंटल
8डियर डेंटल क्लिनिक
9डेंटल चैम्प क्लिनिक
10डेंटल सलूशन क्लिनिक
11डेंटल सुरक्षा क्लिनिक
12नमस्कार डेंटल
13नवोदय डेंटल केयर
14परवाह डेंटल क्लिनिक
15ब्राइट स्माइल डेंटल क्लिनिक
16मिस्टर डेंटल क्लिनिक
17मुस्कान डेंटल क्लिनिक
18लवली डेंटल क्लिनिक
19लेट्स टॉक डेंटल
20समर्थ डेंटल क्लिनिक
21सूर्योदय डेंटल क्लिनिक
22स्ट्रोंग टूथ डेंटल
23स्वीट टूथ केयर
24हैप्पी डेंटल केयर
25स्माइल टूथ केयर

Eye Clinic Name Ideas in Hindi – आई क्लिनिक नाम आइडियाज

लगातार बिगडती लाइफ स्टाइल और खराब खानपान की वजह से ज्यादातर लोगों को आज के समय में आंखों से जुडी समस्याएं हैं. लेकिन आंकडें बताते हैं कि भारत में खास आँखों को लेकर हॉस्पिटल और क्लिनिक का अभाव है. ऐसे में आप इस कमी को पूरी कर सकते हैं एक आई क्लिनिक खोलकर, जिसके लिए हमने नीचे टेबल में ढेरों बेहतरीन Eye Clinic Name Ideas दिए हैं.

Serial No.Clinic Name Ideas
1अनमोल आई क्लिनिक
2अनमोल रत्न क्लिनिक
3आई नेशन क्लिनिक
4ऑलवेज विज़न क्लिनिक
5ग्रेट विज़न क्लिनिक
6चक्षु क्लिनिक केयर
7चक्षु चिकित्सा क्लिनिक
8डिलाइट आई केयर
9दर्पण आई क्लिनिक
10दिव्यदृष्टि क्लिनिक
11दूरदर्शी क्लिनिक सेंटर
12दृष्टि आई सलूशन
13दृष्टि केंद्र क्लिनिक
14नयन ज्योति क्लिनिक
15नयन नेत्र क्लिनिक
16नेशन विजन क्लिनिक
17परिवर्तन आई क्लिनिक
18प्रभुकृपा आई क्लिनिक
19बेटर आई क्लिनिक
20मूनलाइट आई क्लिनिक
21लक्ज़री आई क्लिनिक
22विजन प्लस क्लिनिक
23सानिध्य आई क्लिनिक
24हेल्लो आई क्लिनिक
25दिव्य आई क्लिनिक

Gynae clinic names in Hindi – गाय्नेकोलोगिस्ट क्लिनिक नाम आइडियाज

स्त्री रोगों के विशेषज्ञों को gynaecologist कहा जाता है, जो खासतौर पर स्त्रियों के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में विशेषज्ञ माने जाते हैं. धीरे धीरे ही सही, भारत में कई सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं जिनमें एक बड़ा बदलाव यह है कि अब महिलाएं अपनी यौन/प्रजनन समस्याओं को झेलती नहीं हैं, बल्कि योग्य डॉक्टर से संपर्क करती हैं. तो ऐसे में, आप अगर योग्य हैं और सही लोकेशन मिल गई है तो आप Gynae clinic names में से कोई नाम चुनकर क्लिनिक की शुरुआत कर सकते हैं.

Serial No.Gynae clinic name ideas
1आरम्भ गायनोकॉलोजिस्ट सेंटर
2आरोही वीमेन क्लिनिक
3एमपावर वीमेन क्लिनिक
4जीवन धारा गायने क्लिनिक
5जेंटल टच क्लिनिक
6परफेक्ट हेल्थ क्लिनिक
7फ्रीडम विमेन क्लिनिक
8बिंदी केयर क्लिनिक
9ब्लूम क्लिनिक केयर
10ब्लॉसम लोटस क्लिनिक
11ममता फर्टिलिटी सेंटर
12ममत्व गय्कोनोलोगिस्ट सेंटर
13माया केयर क्लिनिक
14लावण्या वीमेन क्लिनिक
15लीला गायने क्लिनिक
16वात्सल्य फर्टिलिटी सेंटर
17वॉव महिला केयर
18श्री गायनोकॉलोजिस्ट क्लिनिक
19समग्र स्वास्थ्य क्लिनिक
20समरस गायनेकोलोजिस्ट क्लिनिक
21सर्वदा विमेन केयर
22सुरम्य महिला स्वास्थ्य केंद्र
23सॉफ्ट केयर क्लिनिक
24स्पंदन विमेन क्लिनिक
25Her स्वास्थ्य क्लिनिक

Homeopathic Clinic name suggestions in Hindi

कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने हेतु होम्योपैथी भी एक पॉपुलर चॉइस है. होमियोपैथी का रोगी को ठीक करने का कांसेप्ट बिलकुल अलग होता है, इस पद्धति का मानना है कि शरीर के पास खुद की एक उपचार प्रणाली है जिसे अगर उत्तेजित किया जाए तो यह असाध्य रोगों को स्वतः ठीक कर देती है. तो ऐसे में अगर आप इस उपचार पद्धति में योग्यता हासिल कर चुके हैं तो अवश्य ही एक क्लिनिक खोलें. सही नाम की तलाश है तो आपकी मदद Homeopathic Clinic name ideas से भरपूर यह टेबल करेगा.

Serial No.Homeopathic Clinic Name Ideas
1अग्रिम क्लिनिक केयर
2अज्ञेय होम्योपैथी
3अर्थ होम्योपैथी क्लिनिक
4आजाद होम्योपैथी क्लिनिक
5ऑल-इन-वन होम्योपैथी क्लिनिक
6कृष्णा होम्योपैथी क्लिनिक
7पुष्प केयर क्लिनिक
8प्रारंभ होम्योपैथी क्लिनिक
9मल्टीकेयर क्लिनिक सेंटर
10राहत होम्योपैथी क्लिनिक
11लतिका होम्योपैथी केयर
12लालिमा होम्योपैथी
13लेट्स केयर होम्योपैथी
14वंडर बॉडी होम्योपैथी
15वंडरफुल केयर क्लिनिक
16वसुधा होम्योपैथी केयर
17वॉव होराइजन होम्योपैथी
18श्रीराम होम्योपैथी केयर
19सक्षम होम्योपैथी केयर
20सद्भाव क्लिनिक केयर
21संभव होम्योपैथी सेंटर
22सूर्योदय होम्योपैथी क्लिनिक
23हेल्थ वॉच क्लिनिक
24ह्रदय होम्योपैथी क्लिनिक
25शानदार होम्योपेथिक केयर

Physiotherapy clinic names in Hindi – फिजियोथेरेपी क्लिनिक नाम आइडियाज

फिजियोथेरेपी पाश्चात्य देशों में काफी पॉपुलर है, जिसकी मदद से कई सामान्य से गंभीर रोगों को ठीक किया जाता है. भारत में अभी इसको लेकर जानकारी कम है लेकिन धीरे धीरे यह काफी पॉपुलर हो रहा है, खासकर शहरी इलाकों में. तो ऐसे में अगर आप भी फिजियोथेरेपी में योग्यता रखते हैं तो अवश्य ही आपको एक क्लिनिक खोलने पर विचार करना चाहिए. अगर सही नाम की तलाश में हैं तो नीचे टेबल में हमने ढेरों Physiotherapy clinic name Ideas को शामिल किया है जिनका चुनाव आप कर सकते हैं.

Serial No.Physiotherapy Clinic Name Ideas
1अनन्य फिजिओथेरेपी क्लिनिक
2अमर फिज्योथेरेपी क्लिनिक
3अर्थात थेरेपी क्लिनिक
4अलंकार फिज्योथेरेपी सेंटर
5अहा फिज्योथेरेपी
6आर्य फिजियोथेरेपी केयर
7उत्कर्ष क्लिनिक केयर
8उपकार फिजिओथेरेपी सेंटर
9कर्त्तव्य फिजियोथेरेपी क्लिनिक
10कामना फिजियो क्लिनिक
11कृष्णा फिजियो केयर
12ग्रेट केयर फिजियोथेरेपी
13ग्रेट शेल्टर थेरेपी
14डिलाइट थेरेपी सेंटर
15प्राण फिजियोथेरेपी क्लिनिक
16माइंडब्लोविंग थेरेपी सेंटर
17यूनिवर्स फिजियोथेरेपी केयर
18राहत थेरेपी क्लिनिक
19लव केयर एंड फिजियोथेरेपी
20सुरम्य थेरेपी क्लिनिक
21सौष्ठव फीजियो केयर
22स्वागतम थेरेपी क्लिनिक
23हिल मी फिजियोथेरेपी
24हीलिंग बॉडी फिज्योथेरेपी
25लवली माइंड थेरेपी

Skin clinic names in Hindi – स्किन क्लिनिक नाम आइडियाज

त्वचा से जुडी समस्याओं को दूर करने हेतु हम अक्सर किसी हॉस्पिटल के बजाय क्लिनिक की ओर रुख करते हैं. त्वचा से जुडी समस्याओं को दूर करने से जुडी योग्यता अगर आपके पास है, जरूरी लाइसेंस मौजूद है, सही बजट है और लोकेशन अच्छी है तो आप भी ऐसे ही एक क्लिनिक की शुरुआत कर सकते हैं. अगर सबकुछ पहले से तय और व्यवस्थित है, सही नाम नहीं सूझ रहा तो आप नीचे दिए टेबल की मदद ले सकते हैं जिसमें ढेरों Skin clinic name ideas जोड़े गए हैं.

Serial No.Skin clinic name Ideas
1अटल स्किन केयर
2अथर्व स्किन केयर
3अपारशक्ति स्किन क्लिनिक
4उत्सव स्किन केयर
5ओजस्वी त्वचा क्लिनिक
6कृति स्किन केयर
7कौमुदी स्किन केयर
8गरिमा स्किन केयर
9ग्रेट स्किन क्लिनिक
10ग्लो स्किन क्लिनिक
11ग्ल्वोइंग स्किन केयर
12तेजस्विनी स्किन केयर
13प्रकृति स्पर्श क्लिनिक
14ब्रह्मास्त्र स्किन केयर
15मंगल स्किन क्लिनिक
16माँ स्किन केयर
17रूपम त्वचा क्लिनिक
18शुभलाभ स्किन क्लिनिक
19स्किन सिक्यूरिटी क्लिनिक
20स्किन स्क्रीन क्लिनिक
21स्पर्श त्वचा क्लिनिक
22त्वचा क्लिनिकल केयर
पसंद आया? शेयर करें❤️

You cannot copy content of this page